UP Elections: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. आज 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से ही लोग मतदान केंद्र पर पहुंच अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते दिखे. इसी कड़ी में मथुरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकांत शर्मा ने वोट डालते हुए कहा कि राज्य में एक बार फिर बीजेपी सत्ता में आने वाली है.


श्रीकांत शर्मा ने कहा कि, "ये चुनाव कोई आम चुनाव नहीं हैं बल्कि राज्य में महिलाओं के विकास और सुरक्षा से जुड़े हैं. पिछले 5 वर्षों में हमने एक समृद्ध उत्तर प्रदेश की नींव रखी है. उन्होंने कहा कि राज्य में एक बार फिर कमल खिलेगा." आगरा ग्रामीण से बीजेपी उम्मीदवार बेबी रानी मौर्य भी ने कहा, "मुझे विश्वास है कि राज्य में सुशासन के लिए नागरिक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे."  सरधना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम का कहना है कि, "हम विकास के एजेंडे पर लड़ रहे हैं क्योंकि हम 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं. राज्य की जनता तुष्टीकरण की राजनीति नहीं देखना चाहती."


गौतमबुद्धनगर के डीएम ने लोगों से की ये अपील


उधर गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई ने जनता से अपील करते हुए कहा, "मैं नागरिकों से आज मतदान करने के लिए बाहर आने का आग्रह करता हूं. सभी मतदान केंद्रों पर आदर्श मतदान केंद्र स्थापित, अर्धसैनिक बल तैनात और वीडियोग्राफी की जा रही है. मतदान केंद्रों पर सभी COVID19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है." बता दें, इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से वोटिंग की अपील की. उन्होंने कहा है कि एक वोट उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूत करेगा. उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि लोग पहले मतदान करें फिर जलपान.  


पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे


बता दें, पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को बताया था कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, दस्तानों, मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है. पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे जिनमें 1.24 करोड़ पुरुष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें.


UP Election: यूपी की 58 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने की ये अपील


India Weather Updates: दिल्ली-राजस्थान और बिहार में ठंड से राहत, उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, जानें पूरे उत्तर भारत के मौसम का हाल