US State Department Report 2021: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर टिप्पणी की है. USCIRF (यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम) की रिपोर्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और कई धर्मों का घर माने जाने वाले भारत में लोगों और उनके धार्मिक स्थानों पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं. 

साथ ही ब्लिंकन ने पाकिस्तान का नाम लेते हुए कहा, ''साल 2021 में करीब 16 लोगों को ईशनिंदा कानून के तहत मृत्युदंड की सजा पाकिस्तानी अदालतों ने दी है.''

USCIRF की रिपोर्ट में भारत के संदर्भ में कहा गया है कि साल 2021 के दौरान भारत में धार्मिक स्वतंत्रता से संबंधित स्थितियों में काफी गिरावट आई है. इस दौरान भारत में सरकार ने अपने हिन्दू-राष्ट्रवादी एजेंडा को आगे बढ़ाने का सिलसिला तेज़ किया जिसका नकारात्मक असर मुस्लिम, सिख, ईसाई, दलित व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर पड़ा.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सरकार ने अपनी हिन्दू राष्ट्र विचारधारा को सिस्टम में ढालने का प्रयास राष्ट्रीय और राज्यों के स्तर पर पुराने व नए कानूनों के जरिए किया, जो अल्पसंख्यकों के खिलाफ हैं.

भारत ने पहले अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उसे किसी विदेशी सरकार द्वारा अपने नागरिकों के संवैधानिक रूप से संरक्षित अधिकारों के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है.

Mohan Bhagwat Speech: ज्ञानवापी को लेकर मोहन भागवत का बड़ा बयान, 'हर एक मस्जिद में शिवलिंग को क्यों देखना?'

Amit Shah Review Meeting: बाढ़ को लेकर अमित शाह की समीक्षा बैठक, देशभर में तैनात होंगी NDRF की 267 टीमें