नई दिल्ली: चीन का साथ एलएसी पर जारी तनाव के बीच भारत और अमेरिका ने चीन के आक्रमक रुख को कड़ा जवाब देने के लिए आज रणनीति और आपसी सहयोग को मज़बूत करने पर चर्चा होगी. टू प्लस टू वार्ता में भारत और अमेरिका के बीच आज बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट (BECA) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. इस दौरान दोनों देश सैन्य और सामरिक संबंधों को बढ़ाने पर भी जोर देंगे.
दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्री
आज होने वाली 2+2 वार्ता में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे. यूएस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सूचना के आदान-प्रदान के विस्तार का स्वागत किया है. आज होने वाली बैठक में दोनों देशों ने BECA एग्रीमेंट होगा. बैठक में रक्षा सहयोग को मज़बूत करने पर भी चर्चा होगी इस वार्ता में शामिल होने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे थे.
क्या है BECA एग्रीमेंट?
बता दें कि BECA एग्रीमेंट पर मुहर लगने के बाद अमेरिका के लिए संवेदनशील और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करना आसान होगा, जिनका इस्तेमाल सैन्य कामकाज में किया जा सकेगा. BECA के तहत कई क्लासिफाइड सूचनाओं को भी साझा करने की व्यवस्था है.
भारत जैसे समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ मिलकर काम करना जरूरी- अमेरिका
भारत-अमेरिका के बीच यह बातचीत ऐसे वक्त में हो रही है. जब एलएसी पर भारत-चीन के बीच तनाव बना हुआ है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हिमालय से दक्षिण चीन सागर तक चीन के आक्रामक रवैये से यह ज़रूरी हो जाता है कि अमेरिका भारत जैसे समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ मिलकर काम करें. भारत दौरे पर आए अमेरिकी रक्षा और विदेश मंत्री पीएम मोदी और NSA अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें-
श्रीनगर: त्राल में लाइव एनकाउंटर के दौरान माता-पिता की मौजूदगी में आतंकी ने किया सरेंडर, एक मारा गया
दुनियाभर में 4 करोड़ 37 लाख हुए कोरोना के मामले, अबतक साढ़े 11 लाख से ज्यादा लोगों की मौत