गुरुग्राम:  हरियाणा के गुरुग्राम में सात साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या का आरोपी कंडक्टर अपने बयान से पलट गया है. आरोपी कंडक्टर अशोक के वकील ने कहा है कि पुलिस ने अशोक को मारपीट और करंट के झटके देकर जबर्दस्ती बयान दर्ज करवाया था. आठ सितंबर को रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युम्न की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस घिनौनी वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.


हत्या से कंडक्टर का कोई लेना देना नहीं

अशोक ने वकील को बताया कि मैंने टीचर के कहने पर प्रदुम्न को उठाया था. अशोक ने वकील को कहा कि हत्या से उसका कोई लेना देना नहीं है.  एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में अशोल के वकील मोहित ने बताया, ‘’मैं कल जब अशोक से मिला था तो वह जोर-जोर से रोने लगा था. उसने बताया कि मेरे ऊपर ये थोपा गया है.’’

एबीपी न्यूज़ पर अशोक ने कबूला था गुनाह

घटना के बाद एबीपी न्यूज़ से अशोक ने कहा था, ”मेरी बुद्धी भ्रष्ट हो गई थी. मैं अपनी हर सज़ा भुगतने के लिए तैयार हूं. उसने कहा कि मैं बाथरुम में था और फिर वहां बच्चा आ गया.” उसने बताया कि चाकू बस में ही पड़ा था.”

कंडक्टर से जब एबीपी न्यूज़ ने सवाल किया कि आपके पास चाकू कहां से आया? क्या आप अपने साथ चाकू लेकर चलते हैं. उसने कहा, ”नहीं जी बस में बहुत दिनों से बहुत पुराना चाकू पड़ा था. चाकू को धोने के लिए मैं बाथरुम में आया था. सोचा था चाकू को लेकर घर चला जाउंगा. वहां काम आ जाएगा.”