लखनऊ : यूपी के टुंडला स्टेशन के पास रविवार रात बड़ा हादसा टल गया. स्टेशन से 300 मीटर की दूरी पर एक माल गाड़ी और यात्री ट्रेन में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें दोनों ही ट्रेनों के डब्बे पटरी से उतर गए. शुक्र यही रहा कि इस हादसे में किसी यात्री या रेलकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है. मौके पर राहत कार्य चल रहा है.


यह भी पढ़ें : मैनपुरी में वोट देने को लेकर गोली मारकर हत्या


कालिंदी एक्सप्रेस और दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी की टक्कर 


सूचना के अनुसार दिल्ली की तरफ जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस और दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी एक एक ही पटरी पर आ गई. अभी कोई कुछ समझ ही पाता कि दोनों ट्रेनों में आमने सामने की टक्कर हो गई. कालिंदी एक्सप्रेस कानपूर से फर्रुखाबाद होते हुए भिवानी जा रही थी.


यह भी पढ़ें : असम: बीजेपी विधायक रमाकांत देवरी का कथित सेक्स वीडियो वायरल, राजनीति तेज


घटना की सूचना पाते ही अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचा गया


घटना की सूचना पाते ही अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचा गया. राहत कार्य भी शुरू हो गया. स्टेशन से करीब होने के कारण ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी जिससे हादसे ने विकराल रूप नहीं लिया. हादसे के बाद लोग काफी दहशत में थे. अधिकारियों ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं.