लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से विधानसभा चुनावों वोट देने के विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आई है. बीते रविवार को यूपी में तीसरे चरण के चुनाव में मैनपुरी में भी वोटिंग हुई है. इसी दौरान इस घटना के होने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस वोट को लेकर ऐसे किसी भी विवाद की बात से इनकार कर रही है.


घरवालों के मुताबिक आलोक नाम का ये युवक शाम को वोट डालकर अपने घर जा रहा था तभी वोट डालने को लेकर उसका गांव के ही विक्रम से उसका विवाद हो गया और उसके बाद ये गोली मारे जाने की घटना को अंजाम दिया गया. घरवालों का कहना है कि गोली इसलिए मारी गई क्योंकि आलोक ने बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) को नहीं बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) को वोट दिया था.


पुलिस ने इसे आपसी रंजीश का मामला बताया है. जिस युवक की हत्या हुई है वो दलित समाज से है इसलिए हत्या के अलावा एससी-एसटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज कर मामले की जांच हो रही है. वारदात के बाद से आरोपी फरार है.