UP Lockdown LIVE Updates: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 30596 नए केस, 129 मरीजों की हुई मौत

UP Lockdown LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 120 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने हर रविवार को लॉकडाउन लागू किया है. प्रदेश में लॉकडाउन से जुड़ी हर खबर यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए.

एबीपी न्यूज Last Updated: 18 Apr 2021 10:25 AM

बैकग्राउंड

UP Lockdown LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में आज पूरी तरह से लॉकडाउन लगा हुआ है. राज्य सरकार ने 15 मई तक हर रविवार को लॉकडाउन लगाने का एलान किया है...More

मथुरा में कोरोना से हड़कंप

यूपी के मथुरा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन की तरफ से लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है. प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच करने में भी जुटा है. मथुरा में रविवार को 360 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें से 38 संक्रमित मरीज जिला कारागार में मिले हैं. एक मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.