3 Policemen Suspended in Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने का मामला सामने आया है. जिन पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है, उन पर सपा नेताओं के साथ पार्टी करने का आरोप था. सर्किल ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर एसपी संकल्प शर्मा ने तीनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है.

देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा के हवाले से एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पुलिस ने अपनी जांच में तीनों कांस्टेबलों को दोषी पाया. देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने कहा, "पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि तीनों कांस्टेबल 16 दिसंबर की रात 9 बजे के आसपास अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के बजाय पार्टी कर रहे थे और दावत का आनंद ले रहे थे."

CO की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

एसपी संकल्प शर्मा ने कहा, "कांस्टेबल बृजेश कुमार, कांस्टेबल मुकेश सिंह और कांस्टेबल आकाश गुप्ता अपनी ड्यूटी टाइम पर कतरारी चौराहे पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में एक सपा नेता के साथ खाना खा रहे थे. तीनों को सर्किल ऑफिसर (सदर) श्रेयश त्रिपाठी ने गुप्त सूचना पर पार्टी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था." एसपी ने बताया, "जांच में घर उस राजनेता का पाया गया, जो आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की योजना बना रहा है."

DIG के सामने नहीं कर पाए फायर

उधर संत कबीर नगर में खलीलाबाद कोतवाली में बस्ती मंडल के डीआईजी आरके भारद्वाज के सामने पुलिसवाले अपनी राइफलों से फायर तक नहीं कर पाए. आरके भारद्वाज ने थानों के निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों से हथियार चलवाकर देखे. एक एसआई ने डीआईजी के सामने बंदूक की नली में गोली डाली और फायर करने लगा. इसे देखकर डीआईजी और अन्य पुलिसकर्मी हंसने लगे. पुलिसकर्मियों की इस हालत को देखते हुए डीआईजी ने सभी की सही ट्रेनिंग कराने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें-Gujarat Crime: 'उन्होंने मेरे पिता पर पीछे से हमला किया, फिर...', बीएसएफ जवान के बेटे और पत्नी ने सुनाई आपबीती