Wasim Rizvi Hinduism: उत्तर प्रदेश शिया वक्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) आज हिंदू (Hindu) धर्म स्वीकार करेंगे. यति नरसिंहानंद गिरि महाराज के माध्यम से सनातन धर्म ग्रहण करेंगे. सुबह 10:30 बजे धार्मिक रीति रिवाज से वह इसे स्वीकार करेंगे. इससे पहले वसीम रिजवी ने गाजियाबाद के डासना के महाकाली मंदिर में दर्शन करने के बाद अक्सर विवादों में रहने वाले महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती से अपनी किताब ‘मोहम्मद’ का विमोचन कराया था.


कुरान की आयतें हटाने की याचिका दायर करने पर भी रहे सुर्खियों में


वसीम रिजवी कुरान की आयतें हटाने की याचिका दायर करने को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे. उन्होंने कुरान की 26 आयतों को आतंकवाद को बढावा देने वाली बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए रिजवी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था.





यह भी पढ़ें-


Putin's India Visit: रूसी राष्ट्रपति पुतिन आज आएंगे भारत, दिल्ली में पीएम मोदी के साथ चीन-अफगानिस्तान पर हो सकती है चर्चा


Omicron: दिल्ली-महाराष्ट्र समेत देश के 5 राज्यों में ओमिक्रोन विस्फोट, एक दिन में 17 नए केस, जानें मरीजों की क्या है हालत