उत्तर प्रदेश की गौरीगंज विधानसभा सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ एअर इंडिया के प्लेन में बदसलूकी हुई है. समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व विधायक के साथ एक सहयात्री ने प्लेन में धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की. फ्लाइट से उतरने के बाद विधायक की शिकायत पर आरोपी यात्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. 

Continues below advertisement

दरअसल, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ यह घटना तब घटी, जब वह एअर इंडिया के विमान से लखनऊ जा रहे थे. लेकिन बीच हवा में ही प्लेन में सवार एक यात्री ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. जब एअर इंडिया का विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, वैसे ही विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सरोजनीनगर पुलिस थाने में आरोपी यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस विधायक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले में पड़ताल में जुट गई है.

समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए जा चुके हैं राकेश प्रताप सिंह

Continues below advertisement

समाजवादी पार्टी से विधायक बने राकेश प्रताप सिंह को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है. दरअसल, समाजवादी पार्टी ने राकेश प्रताप सिंह के अलावा दो और विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और अनुशासनहीनता के आरोपों लगाकर इन्हें पार्टी से निकाल दिया है.

राज्यसभा चुनाव के दौरान दिया था भाजपा का साथ

दरअसल, पिछले साल फरवरी 2024 में हुए राज्यसभा चुनाव में राकेश प्रताप सिंह के साथ अन्य दो विधायकों ने भाजपा का साथ दिया था. फरवरी 2024 में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसके लिए भाजपा ने 8 और सपा ने 3 उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग के चलते भाजपा के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ चुनाव जीत गए थे. जब सपा के तीन में से दो ही उम्मीदवार को जीत मिली थी. जिसके बाद पार्टी ने इस नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

यह भी पढे़ेंः दिल्ली के चितरंजन पार्क पहुंचे PM मोदी, दुर्गा अष्टमी पर मंत्रोच्चार के बीच जगत जननी की उतारी आरती