गोंडा: उत्तर प्रदेश में जिस अनामिका शुक्ला के नाम पर कई लोगों ने फर्जी तरीके से टीचर की नौकरी हासिल कर ली, वहीं अब असली अनामिका शुक्ला को गोंडा में नौकरी का ऑफर दिया गया है. जिले के एक स्कूल के प्रबंधक ने अनामिका शुक्ला को नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया है और कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है और इसलिए उन्हें नौकरी दी जा रही है. दरअसल, बेरोजगार अनामिका शुक्ला को भैया चंद्रभान दत्त स्मारक विद्यालय रामपुर टेंगरहा के प्रबंधक दिग्विजय पांडे ने अपने स्कूल में पढ़ाने के लिए नियुक्ति पत्र दिया है. इस नियुक्ति पत्र व रोजगार मिलने पर असली अनामिका शुक्ला ने खुशी जाहिर की है.


ये गोंडा की वहीं अनामिका शुक्ला हैं, जिन्होंने बीते दिनों बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर अपने मूल दस्तावेज दिखाकर असली अनामिका शुक्ला होने का दावा किया था. जिनके नाम पर कई जनपदों में दस्तावेज का दुरुपयोग कर अन्य लोग नौकरी कर रहे थे और कई जिलों में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई भी की जा रही है. गोंडा में भी शुक्रवार को असली अनामिका शुक्ला की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुट गई है, तो वहीं असली अनामिका शुक्ला की शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार देने का दावा किया जा रहा है.


हालांकि, एक बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि इस समय कोरोना के खतरे के चलते न कोई शिक्षा सत्र चल रहा है, अगर इनको रोजगार देना हीं था, तो अनामिका को रोजगार इस मामले के खुलने से पहले भी दिया जा सकता था. अभी ये बात खुलकर सामने नहीं आ रही है कि जिस स्कूल में इन को नियुक्ति पत्र दिया गया है, वो सरकारी स्कूल है या प्राइवेट है या एडेड है.


नियुक्ति पत्र मिलन पर जताई खुशी


नियुक्ति पत्र को अगर देखा जाए, तो उसमें लिखा है कि कि आप की नियुक्ति प्राइमरी अनुभाग में पूर्व की भात कर ली जाए. इस पर भी कई बड़े सवाल खड़े होते हैं. फिलहाल नियुक्ति पत्र पाकर अनामिका शुक्ला खुश हैं और स्कूल के प्रबंधक का कहना है कि मैंने उनको शिक्षा योग्यता के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया है और उनको रोजगार देकर सरकार की भी मदद की है. अनामिका को लेकर जो खबरें चल रही थीं, तो हमारी समिति के लोगों ने ये कहा गया कि हम लोग अनामिका शुक्ला को रोजगार देंगे जो कि रामपुर टेंगरहा में बनाए भैया चंद्रभान दत्त स्मारक विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में हैं. वहां पर अधिक बच्चों की संख्या होने के चलते प्रबंधक दिग्विजय सिंह ने बेरोजगार अनामिका शुक्ला को रोजगार दिया है.


असली अनामिका शुक्ला ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई


अनामिका शुक्ला ने हाल में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर अपने मूल दस्तावेज दिखाते हुए बताया था कि काउंसलिंग के दौरान वो नहीं जा पाई थीं, जिस कारण उनको नौकरी नहीं मिली और जालसाजों ने उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग किया, लेकिन बीएसए कार्यालय में आने के बाद उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखीं. वहीं, नियुक्ति पत्र पाने के बाद मीडिया से दूरी बनाने के सवाल के बारे में जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मैं एक ग्रामीण क्षेत्र से आती है और मीडिया को फेस करने में असहज महसूस करती हूं. उनका यह भी कहना है कि अभियोग पंजीकृत हुआ है, दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.


यह भी पढ़ें:


अनामिका शुक्ला मामले में केस दर्ज। पूरब-पश्चिम