नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुयी है जहां पर 28 लाख लोग इससे प्रभावित हुये हैं. इसके साथ ही चार और लोगों के मरने से मृतकों की संख्या 108 हो गयी है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बाढ़ और भूस्खलन के कारण तीन लोग मारे गये हैं. हालांकि, बिहार और असम में बाढ़ की स्थिति में लगातार सुधार हुआ है और दोनों राज्यों में शुक्रवार को किसी के मरने की खबर नहीं है.

भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में कचरे का ढेर का एक हिस्सा ढह जाने की घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. दिल्ली में गुरुवार को हुई भारी बारिश के बीच कचरे के ढेर का एक हिस्सा एक कार और तीन दो-पहिया वाहन पर गिर गया जिसके कारण वाहन पास की नहर में जा गिरे. साथ ही पांच लोगों को एक नहर से बचाया गया है.

उत्तर प्रदेश में नेपाल से निकलने वाली नदियों में जलस्तर अधिक होने के कारण काफी बड़े भू-भाग पर नुकसान हुआ है. गुरुवार की बाढ़ रिपोर्ट का हवाला देते हुये राहत अधिकारी के कार्यालय ने बताया है कि प्रभावित जिलों के राहत शिविरों में करीब तीन लाख लोगों को आश्रय दिया गया है जिसमें से अधिकांश राज्य के पूर्वी हिस्से के हैं.

इस रिपोर्ट में बताया गया है, ‘‘राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 108 हो गयी है, जहां पर 24 जिलों के 3,101 गांवों के करीब 28 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.’’

राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों के गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों में वायु सेना के हेलीकॉप्टर, एनडीआरएफ और पीएसी (बाढ़) के कर्मचारी लगातार राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं.