UP Assembly Election 2022: AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने योगी सरकार (Yogi Government) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मेरठ में जाम की समस्या आज तक जिनसे हल नहीं हुई, वो गंगा एक्सप्रेसवे बनाने की बात कर रहे हैं. महंगाई आसमान पर है, साबुन से लेकर बनियान तक सब पर GST लगा दी, लेकिन गंगा एक्सप्रेएस वे की बात करते हैं. मोदी जी आप कितनी लंबी-लंबी फेंकते हैं. उन्होंने कहा कि शादी को लेकर नया कानून ला रहे हैं. 18 साल के लोग वोट डालकर अपना विधायक चुन सकते हैं, व्यापार शुरु कर सकते हैं. कानून यह भी कहता है कि 18 साल होने पर लिव-इन में रह सकते हो. सेक्सुअल रिलेशनशिप भी बना सकते हैं. मगर मोदी जी कह रहे हैं शादी नहीं कर सकते.


ओवैसी ने कहा कि मोदी जी को शादी से आखिर दिक्कत क्यों है? मोदी जी आप हम लोगों के अंकल कब से बन गए हैं? मोहल्ले के अंकल खाली बैठकर यह सब करते रहते हैं. अब यह अंकल भी बन गए हैं. इस समाज के आंखों के सामने ही बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया. इस समाज के सामने कोर्ट ने मस्जिद को शहीद करने वालों को बरी कर दिया.


ये भी पढ़ें- ABP C Voter Survey: बुंदेलखंड में BJP को तो अवध में SP को फायदा, कुछ दिनों में ही जनता के मूड में आया बड़ा बदलाव, चौकाने वाले नतीजे आए सामने


उन्होंने कहा कि मेरठ में हाशिमपुरा में मुस्लिमों को मारा गया. ओवैसी बोले आज अपील करने आया हूं कि 19 फीसदी मुसलमानों को अपनी लीडरशिप को बनाने की जरुरत है. आप लोग अपनी इज्जत चाहते हैं तो अपनी एक सियासी ताकत बनाइए. मैं यूपी आया हूं तो मेरा मकसद है आप अपनी आवाज बनाएं. इस बड़े प्रदेश में हर जाति और विरादरी ने अपनी-अपनी एक सियासी आवाज को बनाया है. जिस तरह से यूपी में दलितों और यादवों ने क्रमश: मायावती और  मुलायम को अपना नेता चुन लिया. ऐसे ही आपको भी अपनी सियासी ताकत को बनाना होगा.


ये भी पढ़ें- BSF Shoots Down Drone: पंजाब के फिरोजपुर में बॉर्डर के पास दिखा चीन में बना पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने मार गिराया


ओवैसी बोले कि जयंत सिंह कहते हैं कि जाट हमारे साथ हैं. जो आज यूपी के सीएम हैं उनको ठाकुर लोग अपना नेता मानते हैं. वो योगी हैं, लेकिन ठाकुर उन्हें अपना नेता मानते हैं. ब्राह्मण समाज का एक मंत्री मोदी मंत्रिमंडल में है. टेनी का ताल्लुक ब्राह्मण समाज से है, इसलिए उन्हें हटाया नहीं जा रहा. मोदी को डर है कि इससे ब्राह्मण समाज नाराज हो जाएगा. मुस्लिमों अगर अब करवट नहीं लोगे तो क्या कयामत के दिन जागोगे? डरने की जरुरत नहीं है. वोट मांगने आ जाएंगे, लेकिन जब बात शरीयत की आती है तो गूंगे हो जाते हैं. 


ओवैसी ने कहा कि डाटा है कि पिछले 2019 में 75 फीसदी मुस्लिमों ने बीएसपी और एसपी को वोट दिया. बावजूद इसके 15 सीटों पर ही ये लोग जीत पाए. किसने जिताया बीजेपी को? ओवैसी ने हराया? एसपी और बीएसपी के लोग कहते हैं कि शेरवानी और दाढ़ी वाले की बात का यकीन नहीं करो. एसपी पार्टी मुजफ्फरनगर में इंसाफ नहीं दे पाई. हमारे भाई अतीक ने गुजरात के जेल से पत्र भेजे, क्या किया इन्होंने? अतीक साहब ने क्या-क्या नहीं किया इन लोगों के लिए. आजम खान साहब जेल में है. आजम खान पर कोई नहीं बोलेगा. इन चुनाव में यूपी के मुस्लिमों को अपना हिस्सा लेना है. हम अखिलेश के बगल में फोटो नहीं खिंचवाएंगे. हमें अपना हक चाहिए. मोदी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे से सबको फायदा पहुंचेगा. मोदी जी मेरठ में ट्रैफिक की समस्या को दूर नहीं कर सके और एक्सप्रेसवे बनाने की बात करते हैं.