Akhilesh Yadav on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लाल टोपी' और 'रेड अलर्ट' वाले बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''बीजेपी के लिए ‘रेड अलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी. लाल का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा!'' इसके साथ अखिलेश यादव ने आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर किया. दोनों की मेरठ में रैली थी.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर की रैली में आज कहा था, ''आज पूरा यूपी भली-भांति जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं. लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए.''

पीएम मोदी ने कहा, ''लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए और इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी.''

उन्होंने कहा, ''पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम कर दिया था. आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोल कर यूपी में निवेश कर रहे हैं. यही डबल इंजन का डबल विकास है. इसलिए डबल इंजन की सरकार पर यूपी को विश्वास है.'' पीएम मोदी (PM Modi) गोरखपुर में एम्स (AIIMS) और खाद कारखाने का लोकार्पण करने पहुंचे थे.

UP Elections 2022: 'लाल टोपी' पर वार, गोरखपुर को AIIMS-खाद कारखाना की डबल गिफ्ट, जानें पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें