Lakhimpur Double Murder Case: यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में दो सगी बहनों की लाश मिलने से तनाव पैदा हो गया है. घरवालों ने अगवा कर हत्या का आरोप लगाया है. इस बीच तनाव को देखते हुए पूरे इलाके भारी संख्या में पुलिस बल (Police Force) तैनात कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है. लखीमपुर खीरी के अतिरिक्त एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि मामले में चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. 

दोनों सगी बहनों के शव को पोस्टमॉर्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है. लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि शवों पर कोई चोट नहीं पाई गई है. पोस्टमॉर्टम के बाद अन्य बातों का पता चलेगा. हम तेजी से मामले की जांच कर रहे हैं.

मां ने लगाया अगवा कर हत्या का आरोप

पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर एक नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. लखीमपुर में दो सगी बहनों की लाश मिलने को लेकर लड़कियों की मां ने अगवा कर हत्या का आरोप लगाया है. मां का कहना है कि तीन युवक बाइक से आए और उसकी बेटियों को जबरदस्ती उठाकर ले गए. आक्रोशित ग्रामीणों और पुलिस अधिकारी के बीच कहासुनी भी हुई है. दरअसल घटना के तुरंत बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया. ग्रामीणों को समझाने के लिए एसपी साहेब पहुंचे हुए थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों से बहस हो गई.

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

निघासन कोतवाली क्षेत्र के तमोलिनपुरवा गांव की ये घटना है. जानकारी के मुताबिक दोनों नाबालिग लड़कियों की लाश गन्ने के खेत में मिली थी. शव दुप्पटे से लटका हुआ था. नबालिग लड़कियों की उम्र 15 साल और 17 साल थी. पीड़ित लड़कियों की मां के मुताबिक तीन लोग अगवा कर ले गए थे. वो लालपुर के रहने वाले हैं. घटना के तुरंत बाद तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मामले की हर एंगल से जांच शुरु कर दी है. मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

सगी बहनों की मौत पर सियासत तेज

दूसरी ओर मौत को लेकर सियासत भी गरमा गई है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पोस्टमॉर्टम (Post Mortem) पर सवाल उठाया है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि पोस्टमॉर्टम के लिए परिवार की सहमति नहीं ली गई. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था. रोज अखबारों और टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती.

ये भी पढ़ें:

Lakhimpur Case: लखीमपुर कांड पर सियासी घमासान, अखिलेश यादव के बाद प्रियंका गांधी और संजय सिंह ने उठाए सवाल

Priyanka Gandhi On BJP: आखिर क्यों बढ़ रहे यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध ? लखीमपुर मामले पर बोलीं प्रियंका गांधी