Death Threat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें फेसबुक (Facebook) पर मैसेज के जरिए पोस्ट करके सिर काटने की धमकी दी गई है. इस फेसबुक पोस्ट (Facbook Post) में अपशब्द लिखकर कहा गया है कि सिर काटने वाले को दो करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. ये धमकी आत्म प्रकाश पंडित के फेसबुक पेज (Facebook Page) से दी गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. साथ ही जिस फेसबुक प्रोफाइल से सीएम योगी को धमकी मिली है उसका ओनर आत्म प्रकाश खुद ही पुलिस के पास पहुंच गया और उसने पुलिस को जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के साथ-साथ इटेलिजेंस यूनिट और जेडो विभाग भी सक्रिय हो गया है.
अकाउंट हैक कर बनाया फेसबुक पेज
पुलिस की जानकारी के मुताबिक आत्म प्रकाश नाम के शख्स के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस नाम से फेसबुक पेज बनाया गया है. इसी पेज से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर काटने की धमकी दी गई. इसके अलावा उनका सिर काटने वाले को 2 करोड़ रुपये का इनाम देने की बात भी कही गई है.
फेसबुक प्रोफाइल पर लगा पाकिस्तानी झंडा
मुरादाबाद (Moradabad) नगर के पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया (Akhilesh Bhadauria) के मुताबिक, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जांच में पता चला है कि जिस फेसबुक पेज (Facebook Page) से धमकी मिली है उसकी प्रोफाइल पिक्चर (Profile Picture) पर पाकिस्तान का झंडा (Pakistani Flag) लगा है. इस मामले को लेकर फेसबुक को एक ईमेल (Email) किया गया और इस पेज के बारे में जानकारी मांगी गई है.
ये भी पढ़ें: UP News: यूपी के किसानों के लिए CM योगी का बड़ा एलान- मिलेगी पूरी बिजली, नहीं कटेंगे ट्यूबवेल के कनेक्शन
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: गोरखपुर से प्रत्याशी बनाए जाने पर सीएम योगी आदित्यानाथ ने दिया ये बयान, जानें क्या कहा