लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. रघुराज सिंह ने कहा है कि देश में अब वही बचेगा जो हिंदुत्व की रूपरेखा में रहेगा. उन्होंने कहा कि इस देश में जो भी देशद्रोही का काम करेगा, वह कुत्ते की मौत मारा जाएगा. भड़काऊ भाषण के आरोपी शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर रघुराज ने कहा कि ऐसे लोगों को फांसी पर लटकाया जाएगा. रघुराज सिंह उत्तर प्रदेश भूमि एवं संनिर्माण कर्मकार परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष भी हैं.


गोली का जवाब गोला से देंगे- रघुराज सिंह


गंगा यात्रा में शामिल होने के लिए अलीगढ़ पहुंचे ठाकुर रघुराज सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘’बंधुओं समय आ गया है कि हिंदुस्तान में जो हिंदुत्व की रूपरेखा में रहेगा वही इस देश में बचेगा. नहीं तो वह हिंदुस्तान में रह नहीं पाएगा, हम उसको रहने नहीं देंगे. हमने तय किया है कि गोली का जवाब गोला से देंगे.’’ उन्होंने बताया, ‘’मुझे आतंकवादियों ने धमकी दी थी. मैंने उनसे कहा कि हिंदुस्तान में आओ और आमने-सामने की लड़ाई लड़ो.’’


इंशाअल्लाह को दफना दिया जाएगा- रघुराज सिंह


रघुराज सिंह ने आगे कहा, ‘’बेईमान लोग, जो आईएसआई के एजेंट हैं. वह अति कर रहे हैं. इसलिए हिंदुस्तान में इंशा अल्लाह और भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह करते हैं, वह अब नहीं बच पाएंगे. इस इंशाअल्लाह को दफना दिया जाएगा. इंशाल्लाह को जिंदा दफना दिया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’अगर पाकिस्तान में रहना है तो पाकिस्तान चले जाओ. टिकट हम बना कर दे देंगे और हमें कोई आपत्ति नहीं है. जो हिंदुस्तान का समर्थक है वह यहां रह सकता है. पाकिस्तान समर्थित लोगों को जेल में डाल दिया जाएगा और फांसी के तख्ते पर पहुंचा दिया जाएगा.’’


शरजील जैसे लोगों को फांसी पर लटका देंगे- रघुराज सिंह


शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर रघुराज ने कहा, ‘’ऐसे लोगों को फांसी पर लटकाया जाएगा. हिंदुस्तान का खाओगे और हिंदुस्तान का विरोध करोगे, हमारे टैक्स से आप जीवित रहोगे, हिंदुस्तान को आप गाली दोगे, वह चलेगा नहीं और चलने देंगे नहीं.’’ उन्होंने कहा, ‘’यह लोग जो भी देशद्रोही का काम करेगा, वह कुत्ते की मौत मारा जाएगा. पुलिस फोर्स को आदेश है कि ऐसे लोगों का तत्काल मुठभेड़ में मार दिया जाए. इन लोगों ने बहुत गुंडागर्दी कर ली है.’’


यह भी पढ़ें-


मोदी सरकार में कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय बोले- ‘गंगा यात्रा से दूर होगी बेरोजगारी’


BJP के सहप्रभारी तरुण चुघ बेलगाम, शाहीन बाग की तुलना ISIS से की, कहा- ये जगह शैतान बाग है


दिल्ली चुनाव: पीएम मोदी 3 फरवरी को पूर्वी दिल्ली, 4 फरवरी को द्वारका में करेंगे रैली