नई दिल्ली/लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रूझान लगभग साफ हो चुके हैं. बीजेपी ने बहुत ही मजबूत प्रदर्शन करते हुए यूपी में सीटों का अंबार लगा दिया है. सारे रिकार्ड तोड़ते हुए बीजेपी 302 सीटों पर आगे चल रही है. इसके साथ ही 30 से ज्यादा ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी ने पहली बार जीत दर्ज की है. यूपी में कुल 67 ऐसी सीटें हैं जहां कभी बीजेपी जीतकर आगे ही नहीं आई है. गौरतलब है कि यूपी में सभी सीटों के रूझान आ गए हैं. 403 में से करीब 306 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.


यह पहली बार है जब यूपी की राजनीति में किसी भी पार्टी ने 300 का आंकड़ा पार किया हो. जानकार इसे पीएम मोदी की लहर बता रहे हैं.  उनका कहना है कि मोदी को सभी वर्ग के लोगों ने वोट दिया है. आश्चर्य की बात यह है कि यूपी में कुल 67 ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी ने कभी जीत दर्ज नहीं की थी. लेकिन, उनमें से 33 सीटों पर बीजेपी ने इस बार हार का सिलसिला तोड़ दिया है. गौरतलब है कि इनमें से कई सीटें ऐसी हैं जहां एससी/एसटी और मुस्लिम बहुल इलाका है.

देखें वीडियो :