जानिए, मोदी लहर के बीच पांच राज्यों में क्या है सीटों का ताज़ा हाल..?
एबीपी न्यूज़ | 11 Mar 2017 09:31 AM (IST)
नई दिल्ली: यूपी समेत पांच राज्यों में वोटों की गिनती जारी है. यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी आगे है, जबकि पंजाब में कांग्रेस आगे चल रही है. जानिए पांचों राज्यों के नतीजे/रुझान उत्तर प्रदेश कुल सीटें 403/403 बीजेपी: 315 सपा-कांग्रेस: 64 बसपा: 18 अन्य: 6 पंजाब (कुल सीटें 117) कांग्रेस: 75 आप: 23 बीजेपी-अकाली: 19 अन्य: 0 उत्तराखंड (कुल सीटें 70) बीजेपी: 58 कांग्रेस: 10 अन्य: 2 गोवा (कुल सीटें 40) बीजेपी: 12 कांग्रेस: 13 आप: 0 मणिपुर (कुल सीटें 60) कांग्रेस: 23 बीजेपी: 26 आप: 10