Weather Forecast: उत्तर भारत में इन दिनों दिन में तेज धूप और रात में ठिठुरन बनी हुई है. दिन के समय तापमान बढ़ने से हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है जबकि रात के समय ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवाओं के चलते धूप का असर कम हो रहा है, लेकिन कड़ाके की सर्दी से राहत जरूर मिली है. हालांकि 9 फरवरी के लिए मौसम विभाग ने बड़े बदलाव की भविष्यवाणी की थी, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा. 9 से 11 फरवरी के बीच हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर बादलों का असर दिख सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में फरवरी के दौरान आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है. इस महीने पांच बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है जिससे बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. रविवार (9 फरवरी) को हरियाणा में बदलते मौसम का प्रभाव राजधानी दिल्ली में भी देखा गया. हालांकि अभी आसमान साफ है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार दिन में तेज हवाएं चल सकती हैं और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
यूपी में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में भी दिन में तेज हवाओं की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है. हालांकि पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बादलों के छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन अब तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है. कानपुर, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ और सहारनपुर जैसे शहरों में फरवरी के मध्य तक दिन में गर्मी का एहसास होगा. साथ ही सतही हवाओं की वजह से तापमान में हल्का बदलाव भी देखने को मिलेगा.
बिहार में पछुआ हवाओं का असर
बिहार में पछुआ हवाओं के चलते सुबह और शाम हल्की ठंड बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 24 घंटों में मौसम में बदलाव की संभावना है. तराई वाले इलाकों में घने कोहरे का असर जारी रहेगा जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का अनुमान है. पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली और बाकी जिलों में सुबह के समय कोहरा बना रहेगा.
हरियाणा-पंजाब में कैसा रहेगा मौसम?
हरियाणा और पंजाब में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. 9 फरवरी को बादलों और हल्की बारिश की संभावना थी, लेकिन फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है. हालांकि 9 से 11 फरवरी के बीच बादल हरियाणा-पंजाब बॉर्डर की ओर शिफ्ट हो सकते हैं. इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. दोनों राज्यों में दिन में धूप खिली रहने की संभावना है जिससे सर्दी और गर्मी दोनों का एहसास होगा.
राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में मौसम का हाल
राजस्थान में शुष्क मौसम जारी है. सीकर जिले का फतेहपुर 3.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं जयपुर में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 48 घंटों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में ठंड का असर अभी भी बना हुआ है. 9 से 12 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. श्रीनगर, कुपवाड़ा और पहलगाम में तापमान जीरो से नीचे बना हुआ है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जारी है. शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा में कुछ जगहों पर बर्फबारी हुआ है. मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और सोलन में आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.