Weather Forecast: उत्तर भारत के मौसम में एक बार फिर ठंड ने वापसी कर ली है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में बारिश होने की संभावना है. इसके चलते इन राज्यों में घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ सकता है. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान -2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जिससे स्थानीय लोग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं.

Continues below advertisement

बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहा है और सुबह की धूप ने लोगों को ठंड से राहत दी है, लेकिन शाम होते ही ठंड का असर फिर से महसूस होने लगता है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में दिल्ली में तापमान में गिरावट की चेतावनी दी है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की संभावना है जिससे ठंड और बढ़ सकती है.

यूपी-बिहार में शीतलहर का प्रकोप

Continues below advertisement

उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ गई है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी में कमी आई है, जिससे लोगों को सफर में परेशानी हो रही है. IMD ने पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, पूर्णिया और किशनगंज समेत कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ और गोरखपुर जैसे शहरों में भी शीतलहर का असर जारी है.

राजस्थान और कश्मीर में भीषण ठंड

राजस्थान में फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश होने की संभावना है. वहीं जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में माइनस तापमान और बर्फबारी ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. झारखंड में ठंड से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन फरवरी के पहले हफ्ते में फिर से बादल छाने और बारिश की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी अफगानिस्तान में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में विकसित हो रहा है जो उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. 1 से 3 फरवरी के बीच दो नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है जिससे बारिश और ठंड बढ़ सकती है.

दिल्ली में एयर क्वालिटी बेहद खराब

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (31 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से थोड़ा ज्यादा है. हालांकि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 349 दर्ज किया गया जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. बढ़ती ठंड और प्रदूषण की वजह से दिल्लीवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अब नहीं पड़ेगी भीषण ठंड! मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें IMD का अपडेट