Weather Forecast: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है. उत्तर भारत में गर्मी के बाद अब बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 13 से 15 मार्च के बीच बारिश हो सकती है. होली के दिन भी हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम में इस बदलाव की वजह से वायरल बुखार के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में मरीजों की संख्या 60 प्रतिशत तक बढ़ गई है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुरुवार (13 मार्च) को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. शुक्रवार (14 मार्च) होली पर भी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. दिल्ली में एयर क्वालिटी 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. बुधवार (12 मार्च) को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.1 डिग्री ज्यादा था.
उत्तर प्रदेश में भी बदलेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में भी मौसम करवट ले रहा है. राज्य में दो दिनों तक 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. गुरुवार (13 मार्च) से पश्चिमी यूपी में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. 14 और 15 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर
राजस्थान में गर्मी लगातार बढ़ रही है. बाड़मेर और जालोर में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया है. बाड़मेर में बुधवार (12 मार्च) को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गयाजो सामान्य से 7.7 डिग्री ज्यादा था. हालांकि आने वाले दिनों में बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में चढ़ रहा पारा
मध्य प्रदेश में भी तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गर्म हवाओं की वजह से राज्य में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि ये स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक बनी रह सकती है. 13 और 14 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश हो सकती है. बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट आएगी जबकि देहरादून में बुधवार (12 मार्च) को धूप खिली रही और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
दक्षिण भारत में तमिलनाडु के कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और थूथुकुडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेनकासी जिले में भी तेज बारिश की संभावना है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. चेन्नई में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.