Ranya Rao: सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को एयरपोर्ट पर जांच से बचने में मदद करने वाले प्रोटोकॉल अधिकारी को सीनियर्स से निर्देश मिले थे. डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने कर्नाटक की एक कोर्ट के सामने यह बात कही. DRI ने यह भी बताया कि रान्या को VIP प्रोटोकॉल मिलता था और इसी कारण वह एयरपोर्ट पर जांच से बचने में कामयाब हो जाती थी.
कर्नाटक के एक सीनियर पुलिस अधिकारी की बेटी रान्या राव को इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु एयरपोर्ट से 12.56 करोड़ रुपये के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था. सोने की छड़ें उसके शरीर पर एक छिपी हुई कमर बेल्ट में बंधी हुई पाई गईं थी.
रान्या की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही कोर्ट को DRI ने बताया कि रान्या ने सुरक्षा जांच से बचने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के लिए बनाए गए VIP एयरपोर्ट प्रोटोकॉल का फायदा उठाया. जांचकर्ताओं ने दावा किया कि एक प्रोटोकॉल अधिकारी इमिग्रेशन जाता था और फास्ट-ट्रैक सुरक्षा मंजूरी के लिए अभिनेत्री का सामान भी उठाता था. इस तरह वह एयरपोर्ट पर तलाशी से बच जाती थी.
DRI ने क्या-क्या दलीलें दीं?कोर्ट में DRI की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रोग्जीक्यूटर मधु राव ने बताया, 'पुलिस अधिकारी ने DRI अधिकारियों के सामने यह बात स्वीकार की है कि उसने विभाग के अधिकारियों के निर्देशों पर रान्या को VIP प्रोटोकॉल दिया था.' बता दें कि कोर्ट ने रान्या की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. 14 मार्च को कोर्ट फैसला सुनाएगी.
सुनवाई के दौरान, DRI की ओर से रान्या की जमानत याचिका का विरोध किया गया. वकील मधु राव ने कहा कि 50 लाख रुपये से ज्यादा की कस्टम ड्यूटी की चोरी एक गंभीर अपराध है. यह कस्टम एक्ट की धारा 135(1)(ए) और (बी) के अंतर्गत आता है, जो इसे गैर-जमानती अपराध बनाता है. उन्होंने यह भी दलील दी कि अगर जमानत दी जाती है तो रान्या देश से भाग सकती है और गवाहों को प्रभावित कर सकती है.
प्रोग्जीक्यूटर ने यह भी कहा कि रान्या ने 'रेड चैनल' के बजाय प्रोटोकॉल अधिकारी की मदद से 'ग्रीन चैनल' के जरिए हवाई अड्डे से बाहर निकली, जो कस्टम ड्यूटी से बचने के उनके इरादे को दर्शाता है. उन्होंने यह भी कहा कि तीन फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी रान्या ने अपनी जींस, कमर और जूतों में सोने की छड़ें छिपाई थीं और मेडिकल बैंडेज के जरिए उन्हें अपनी जांघ पर भी चिपकाया था.
यह भी पढ़ें...