नई दिल्ली/लखनऊ : यूपी में प्रचंड बहुमत के बाद अभी बीजेपी नेतृत्व सीएम के नाम पर चर्चा कर ही रहा है. कई नाम सामने आ चुके हैं और आशा है कि इन्हीं में से किसी को सीएम का पद दिया जाएगा. इस बीच मंत्रियों के नाम की चर्चा भी काफी तेज हो गई है. शनिवार शाम होने वाली विधायक दल की बैठक में इस पर भी मुहर लगेगी. इस बीच रविवार को सवा दो बजे शपथ ग्रहण समारोह का समय रखा गया है.

यह भी पढ़ें : ...तो इन खूबियों की वजह से CM पद के सबसे मजबूत दावेदार हैं मनोज सिन्हा

शपथ ग्रहण का आमंत्रण आज रात तक भेज दिया जाएगा

सूत्रों का कहना है कि जिन्हें भी मंत्री बनना है उन्हें शपथ ग्रहण का आमंत्रण आज रात तक भेज दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रोटोकॉल की तैयारी भी शुरू हो जाएगी. सूत्रों का कहना है कि कुछ खास मंत्रालयों को लेकर नेतृत्व पहले ही तय कर चुका है कि पोर्टफोलियो किसको दिया जाएगा.

देखें वीडियो :

 

जिन लोगों ने नाम सीएम की रेस में हैं, उन्हें भी बढ़िया पोर्टफोलियो

यूपी में 20 संभावित मंत्रियों के नाम ABP न्यूज के पास आए हैं. इनमें संगीत सोम, सुरेश राणा, रीता बहुगुणा जोशी, ब्रजेश पाठक, पंकज सिंह, ह्रदयनारायण दीक्षित, सुरेश खन्ना, सतीश महाना जैसे नाम शामिल हैं. जिन लोगों ने नाम सीएम की रेस में हैं, उन्हें भी बढ़िया पोर्टफोलियो मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार आएगी, क्या महिला सुरक्षा लाएगी ?

यूपी के सीएम के शपथ समारोह में  करीब पांच हजार मेहमान शामिल होंगे

इसबीच रविवार को यूपी के सीएम के शपथ समारोह में 8 राज्यों के सीएम हिस्सा लेने जा रहे हैं. इसके साथ ही करीब पांच हजार मेहमान शामिल होंगे. इधर विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक वेंकैया नायडू और भूपेंद्र यादव शामिल होंगे. विधायकों की राय पर दोनों पर्यवेक्षक अमित शाह को रिपोर्ट सौंपेंगे. अमित शाह आखिरी फैसला लेंगे.