महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राजघाट से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च, रेप मामले के दोषियों के लिए फांसी की मांग

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई. पीड़िता ने रात 11 बजकर 40 मिनट पर दम तोड़ा. रात 8.30 बजे से ही पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी थी. रात 11.40 मिनट दिल का दौरा पड़ने की वजह से उसने दम तोड़ दिया. इस केस से जुड़े पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ABP News Bureau Last Updated: 07 Dec 2019 11:04 PM

बैकग्राउंड

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई है. पीड़िता ने रात 11 बजकर 40 मिनट पर दम तोड़ा. रात...More

कैंडल मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. ये लोग राजघाट से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाल रहे थे और उन्नाव गैंगरेप मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.