नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र ने आज से लॉकडाउन में कुछ ढील देने का एलान किया है. वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में चार जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है. जिन चार जिलों में अभी भी पाबंदियां लगू रहेंगी उनमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है. 


वहीं देश की राजधानी दिल्ली में आज से ऑड ईवन के आधार पर दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है. इसके साथ ही आजे से पचास प्रतिशत क्षमता के साथ मेट्रो भी दौड़ने लगेगी. वहीं महाराष्ट्र में संक्रमण दर और अस्पताल में ऑक्सीजन बेड के आधार पर पांच कैटेगरी बनाकर लॉकडाउन मे छूट देने का एलान किया गया है.


दिल्ली में 50% क्षमता के साथ मेट्रो, ऑड ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार
दिल्ली में कोविड-19 के सुधरते हालात के मद्देनजर लॉकडाउन में और छूट दी गई है जो आज से लागू होगी. आज से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी तथा बाजार और मॉल ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगे. सरकार ने मुहल्ले की सभी दुकानों को भी खोलने की इजाजत दी है जबकि आज से लागू हो रही नई रियायतों के साथ शराब की दुकानें भी खुल जाएंगी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक 19 अप्रैल को लागू किये गए मौजूदा लॉकडाउन को एक और हफ्ते (14 जून तक) बढ़ा दिया गया है, जोकि सात जून को सुबह पांच बजे समाप्त होने जा रहा था.


दिल्ली में क्या खुलेगा ?
बाज़ार, मॉल, शॉपिंग कंपलेक्स (ओड इवन के आधार पर सुबह 10 बजे से रात8 बजे तक) खुलेंगे. स्टैंडअलोन दुकानें और पास पड़ोस की दुकान रोज़ाना खुलेंगे सुबह10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक. प्राइवेट दफ्तर अपनी 50% क्षमता के साथ सुबह9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे. सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे. क्लास-1 अफसर100% क्षमता और बाकी 50% क्षमता के साथ काम करेंगे. मेट्रो चलेगी 50% क्षमता केसाथ. ई-कॉमर्स कंपनियां घर पर सामान डिलीवर कर सकती हैं.


दिल्ली में किसे इजाजत नहीं?
जिम, स्पा, सलून, एंटरटेनमेंट पार्क, वाटर पार्क, पब्लिक पार्क और गार्डन, असेंबली हॉल, ऑडिटोरियम, साप्ताहिक बाजार, एजुकेशनल औरकोचिंग इंस्टीट्यूट, सिनेमा और थिएटर, रेस्टोरेंट और बार, बार्बर शॉप, ब्यूटी पार्लर, स्विमिंग पूल.


महाराष्ट्र: ढील देने के लिए पांच-स्तरीय योजना की घोषणा, मुंबई में आज से रेस्तरां, गैर जरूरी सामान वाली दुकानें और सार्वजनिक स्थल खुलेंगे



  • पहली श्रेण- पांच प्रतिशत संक्रमण दर और 25 प्रतिशत से कम ऑक्सीजन बिस्तर भर्ती वाले शहर और जिलों को पूरी तरह खोलने की अनुमति रहेगी. 

  • दूसरी श्रेणी- जिन शहरों और जिलों में संक्रमण दर पांच फीसदी और 25 से 40 फीसदी ऑक्सीजन बेड पर मरीज हैं, वहां जरूरी और गैर जरूरी दुकानों को नियमित समय के मुताबिक खोलने की इजाजत होगी.

  • तीसरी श्रेणी- जहां संक्रमण दर पांच प्रतिशत से 10 प्रतिशत है और ऑक्सीजन बिस्तर पर मरीजों के भर्ती होने की दर 40 प्रतिशत से अधिक है. 

  • चौथी श्रेणी- जहां संक्रमण दर 10 से 20 फीसदी और ऑक्सीजन बेड भर्ती 60 फीसदी से ज्यादा है. वहां आवश्यक दुकानें शाम चार बजे तक खुली रहेंगी. सार्वजनिक स्थान खुले रहेंगे, लेकिन वे सप्ताहांत पर बंद रहेंगे.

  • पांचवी श्रेणी-जहां संक्रमण दर 20 फीसदी से ज्यादा और ऑक्सीजन बेड पर 75 फीसदी से ज्यादा मरीज हैं, वहां शाम चार बजे तक सिर्फ जरूरी दुकानें खुली रहेंगी और कार्यालय में 15 फीसदी उपस्थिति रहेगी.


उत्तर प्रदेश- चार जिलों को छोड़कर यूपी के सभी जिलों में हटा कोरोना कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश के चार जिलों मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर बाकी सभी 71  जिलों से कोरोना कर्फ्य हटा दिया गया है  और केवल वीकेंड लॉकडाउन ही लागू रहेगा. इन जिलों के संबंध में मंगलवार को विचार किया जाएगा. कोरोना के कम होते संक्रमण दर के दृष्टिगत जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रखने के लिए 600 सक्रिय मामलों का मानक तय किया गया है. आज से इन जिलों में भी सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार तक) सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी. वीकएंड और रात्रिकालीन बन्दी सहित अन्य सभी संबंधित नियम इन जिलों में भी लागू होंगे.


हरियाणा ने 14 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, प्रतिबंधों में छूट भी दी
हरियाणा सरकार ने रविवार को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को और एक सप्ताह के लिए 14 जून तक बढ़ा दिया. हालांकि, प्रतिबंधों में और छूट भी प्रदान की गई है. राज्य में दुकान और शॉपिंग मॉल को खोलने संबंधी छूट दी गई है. धार्मिक स्थान भी अब एक समय पर 21 लोगों के साथ खुल सकते हैं. कॉर्पोरेट कार्यालयों को भी सामाजिक दूरी नियमों का पालन करते हुए 50 फीसदी कर्मियों के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. किसी भी शादी और अंतिम संस्कार में अब 21 लोग शामिल हो सकते हैं.


तमिलनाडु, कर्नाटक और हिमाचल का हाल जानें
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार से पाबंदियों में कुछ ढील के साथ लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ाने की घोषणा की. राज्य के उन 11 जिलों में कोई ढील नहीं होगी, जहां अब भी नये मामले बहुत अधिक संख्या में आ रहे हैं. इससे पहले उसके पड़ोसी राज्य कर्नाटक ने लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा दी थी. हिमाचल प्रदेश और गोवा ने कुछ छूट के साथ कोरोना कर्फ्यू 14 जून तक बढ़ा दी है.


उत्तर पूर्व में हालात सुधरे, ढील के साथ 14 तक बढ़ा लॉकडाउन
सिक्किम सरकार ने राज्य में लागू लॉकडाउन को एक सप्ताह का विस्तार देते हुए रविवार को इसे 14 जून तक बढ़ाने की घोषणा की. हालांकि, राज्य सरकार ने पाबंदियों में कुछ ढील भी दी है, जिसके तहत अब राशन एवं सब्जी और हार्डवेयर की दुकानें सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक खुल सकेंगी. पूर्व में दुकानें केवल अपराह्न 12 बजे तक खोलने की अनुमति थी. वैसे तो ज्यादातर उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में कोविड की स्थिति अपेक्षाकृत सुधरी है लेकिन पूर्वी एवं दक्षिणी राज्यों में अब भी बड़ी संख्या में मामले आ रहे हैं.


मिजोरम: राजधानी आइजोल में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
मिजोरम सरकार ने शनिवार को राजधानी आइजोल में पूर्ण लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा दिया क्योंकि कोविड-19 को नियंत्रित करने के प्रयासों के बावजूद राज्य में इसके मामले बढ़ रहे हैं. सरकार के आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के मामलों में जहां कमी नहीं आई है और हाल के दिनों में होने वाली मौतों की संख्या बढ़ी है, ऐसे में यह जरूरी समझा गया कि लोगों की आवाजाही और गतिविधियों को कम करने के लिए लगाए गए मौजूदा प्रतिबंधों को जारी रखा जाए ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके. आदेश में कहा गया है कि 29 मई को जारी किए गए लॉकडाउन दिशानिर्देशों को 14 जून की सुबह 4 बजे तक सख्ती से लागू किया जाएगा.


राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लागू लॉकडाउन की स्थिति



  • दिल्ली में सात जून से पाबंदियों में ढील के साथ लॉकडाउन लागू रहेगा.

  • हरियाणा में पांबदियों में रियायत के साथ 14 जून तक लॉकडाउन रहेगा.

  • पंजाब ने 10 जून तक लॉकडाउन बढाया है.

  • उत्तर प्रदेश ने 67 जिलों में प्रतिबंधों में ढील दी है. राज्य में रात्रिकालीन कर्फ्यू और सप्ताहांत लॉकडाउन जारी रहेगा.

  • बिहार ने आठ जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

  • झारखंड ने 10 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया है.

  • ओडिशा में 17 जून तक लॉकडाउन की पाबंदियां लागू रहेंगी.

  • पश्चिम बंगाल सरकार ने लागू लॉकडाउन को 15 जून तक जारी रखने की घोषणा की है.

  • राजस्थान ने पाबंदियों में कुछ ढील के साथ आठ जून तक लॉकडाउन जारी रखा है.

  • मध्य प्रदेश ने कोरोना कर्फ्यू ने 15 जून तक बढ़ा दिया है. हालांकि, कुछ छूट दी गई हैं.

  • छत्तीसगढ़ ने 31 मई को अगले आदेश तक लॉकडाउन लागू रहने की घोषणा की थी.

  • उत्तराखंड सरकार ने 15 जून तक कोविड प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं. 9 जून और 14 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच जनरल स्टोर खुलेंगे.उत्तराखंड

  • सरकार ने 15 जून तक कोविड प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं. 9 जून और 14 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच जनरल स्टोर खुलेंगे.