Smriti Irani On LPG Price Cut: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रक्षाबंधन से पहले एलपीजी गैस की कीमतों की कटौती करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा, "मैं रक्षाबंधन की पूर्व संध्या से पहले हमारी बहनों को पीएम मोदी द्वारा दिए गए अनोख तोहफे के लिए आभार व्यक्त करती हूं."

वहीं, एलपीजी सिलेंडर सस्ता होने पर विपक्ष द्वारा की जा रही टिपण्णी को लेकर उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "विपक्ष की टिप्पणियों पर मैं कहना चाहती हूं कि अगर विपक्ष अपनी बैठकें करता रहेगा तो यह देश के लिए फायदेमंद होगा." इससे पहले मंगलवार (29 अगस्त) को हुई कैबिनेट की बैठक में गैस सिलेंडर के दाम करने का फैसला लिया गया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए जाएंगे.

पीएम मोदी का तोहफाउन्होंने कहा कि रक्षा बंधन पर पीएम मोदी ने लाखों बहनों को तोहफा दिया है. इतना ही नहीं 75 लाख बहनों को उज्जवला गैस योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन भी मिलेंगे. उज्जवला योजना के तहत पहले से ही 200 की सब्सिडी मिल रही थी, जबकि आज से 200 रुपये की सब्सिडी अलग से मिलेगी. यानी अब उज्जवला योजना के तहत गैस खरीदने वाली महिलाओं को 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

मेरी हर बहन खुश रहे- पीएम मोदी इस फैसले के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ''रक्षाबंधन का त्यौहार अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है. गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा. मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है.'' 

ममता बनर्जी ने कसा तंजवहीं, गैस के दाम कम होने पर ममता बनर्जी ने सरकार पर तंज किया और एक्स पर लिखा, ''पिछले दो महीने में 'इंडिया' गठबंधन की सिर्फ दो बैठक हुई हैं और आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस के दाम 200 रुपये कम कर दिए गए. ये है INDIA का दम!'' मल्लिकार्जुन खरगे ने चुटकी लीवहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुटकी लेते हुए एक्स पर लिखा,"जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफे लगे बंटने ! जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली, निर्दयी मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है."

'लॉलीपॉप थमाने से काम नहीं चलेगा'उन्होंने कहा, " साढ़े 9 सालों तक 400 रुपये का एलपीजी सिलेंडर, 1100 रुपये में बेचकर, आम आदमी की जिंदगी तबाह करते रहे, तब कोई स्नेह भेंट की याद क्यों नहीं आई ? BJP सरकार ये जान ले कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद चुनावी लॉलीपॉप थमाने से काम नहीं चलेगा. आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे."

इंडिया से डर अच्छा हैकांग्रेस नेता ने आगे कहा कि BJP की लागू कमरतोड़ महंगाई का मुकाबला करने के लिए, कांग्रेस पार्टी कई राज्यों में गरीबों के लिए केवल 500 रुपये का सिलेंडर करने वाली है. कई राज्य, जैसे राजस्थान, इसे लागू भी कर चुके हैं. मोदी सरकार ये जान ले कि 2024 में देश की परेशान जनता के ग़ुस्से को 200 रुपये की सब्सिडी से कम नहीं किया जा सकता. इंडिया से डर अच्छा है, मोदी जी ! जनता ने मन बना लिया है. महंगाई को मात देने के लिए BJP को एग्जिट डोर दिखाना ही एकमात्र विकल्प है.

यह भी पढ़ें- Modi Cabinet Decisions: सभी के लिए 200 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, मोदी सरकार का रक्षाबंधन पर तोहफा