नई दिल्ली: आज सुबह 11:30 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होना तय हुआ है. बताया जा रहा है कि इस मंत्रिमंडल की बैठक में कोई अहम फैसला लिया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.


तीन दिन पहले भी हुई थी कैबिनेट बैठक
इससे पहले तीन दिन पहले ही 21 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई थी. तब मोदी सरकार ने छह रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी का एलान कर देश के किसानों को सौगात दी थी. सबसे ज्यादा मसूर के एमएसपी में 300 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया जबकि गेहूं के एमएसपी में 50 रुपये प्रतिक्विंटल की बढ़ोतरी की गई थी.


फसल वर्ष 2020-21 के रबी सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी पिछले साल से 50 रुपये बढ़ाकर 1,975 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया. जौ का एमएसपी पिछले साल से 75 रुपये बढ़ाकर 1,600 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया. चना का का एमएसपी पिछले साल 225 रुपये बढ़ाकर 5,100 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया. मसूर के एमएसपी में 300 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई. मसूर का एमएसपी 5,100 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया. सरसों का एमएसपी 225 रुपये बढ़ाकर 4,650 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया. कुसुम का एमएसपी 112 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 5,327 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया.


केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी के सरकार के फैसले का लोकसभा में ऐलान किया था. कृषि से जुड़े दो विधेयकों से एमएसपी पर खरीद को लेकर किसानों की आशंका दूर करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया था कि एमएसपी पर खरीद जारी रहेगी. उन्होंने ये भी कहा था, "कांग्रेस के शासन काल में 2009 से 2014 के बीच 1.52 लाख मीट्रिक टन दाल की खरीद हुई थी. हमारी सरकार ने 2014 से 2019 के मध्य 76.85 लाख मीट्रिक टन दाल किसानों से खरीदी है."


ये भी पढ़ें-