Union Budget 2022: 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होगा. क्या सस्ता होगा क्या महंगा होगा, टैक्स में किस वर्ग को कितनी राहत मिलेगी? इन सब सवालों का पिटारा मंगलवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खोलेंगी. हर आय वर्ग का शख्स यही उम्मीद लगाए बैठा है कि महंगाई और कोरोना की मार के बीच उसे मोदी सरकार से राहत मिले. हेल्थकेयर से लेकर डिफेंस तक, इंडस्ट्री से लेकर टैक्स तक, उद्योगपतियों से लेकर आम आदमी को मंगलवार का इंतजार है. 

ऐसे में बजट से पहले लोग क्या सोच रहे हैं? इसी को लेकर एबीपी न्यूज सी वोटर के साथ हर तबके के बीच पहुंचा ताकि उनका मूड भांपा जा सके. निम्न आय वर्ग से लेकर मध्यम और उच्च वर्ग से एबीपी न्यूज ने पूछा कि क्या सरकार को अमीर लोगों पर और टैक्स लगाकर मिडिल क्लास को टैक्स में राहत देनी चाहिए?

Economic Survey: वित्त मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार बोले, अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी पर लेकिन चुनौतियां अभी नहीं हुई हैं खत्म

इस पर निम्न आय वर्ग के 77 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. जबकि 23 प्रतिशत लोगों ने ना में जवाब दिया. यही सवाल जब मध्यम आय वर्ग से पूछा गया तो 78 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया जबकि 22 फीसदी लोगों ने ना कहा. एबीपी न्यूज यही सवाल लेकर जब उच्च आय वर्ग के लोगों के पास गया तो भी चौंकाने वाले जवाब मिले. 

करीब 69 फीसदी लोगों ने कहा कि हां अमीरों पर टैक्स लगाकर मिडिल क्लास को टैक्स में राहत मिलनी चाहिए. जबकि 31 फीसदी लोगों ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए.

Economic Survey: संसद में पेश हुआ आर्थिक सर्वे, वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी 8-8.5 फीसदी रहने का अनुमान

क्या सरकार अमीर लोगों पर और टैक्स लगाए और मिडिल क्लास को टैक्स में राहत दे ?

निम्न आय वर्ग की राय C Voter का सर्वेहां- 77%नहीं- 23%

क्या सरकार अमीर लोगों पर और टैक्स लगाए और मिडिल क्लास को टैक्स में राहत दे ?

मध्यम आय वर्ग की राय 

हां- 78%नहीं- 22%

क्या सरकार अमीर लोगों पर और टैक्स लगाए और मिडिल क्लास को टैक्स में राहत दे ?

उच्च आय वर्ग की राय 

हां- 69%नहीं-31 %

Budget 2022: राष्ट्रपति कोविंद बोले, भारत है विश्व की सर्वाधिक तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था