Rajnath Singh On Uniform Civil Code: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार (19 जून) को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर चल रहे बवाल के विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड हमारे देश के डायरेक्टिव प्रिंसिपल्स का हिस्सा है. उन्होंने सवाल किया कि इस पर विवाद क्यों हो रहा है.
राजनाथ सिंह ने कहा "गोवा में यह पहले से ही लागू है. अब लॉ कमीशन इस बारे में पूरे देश में राय ले रहा है. अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी कह रहे हैं कि हम यूसीसी पर एग्रेसिव रुख अख्तियार नहीं करेंगे." उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "वोट बैंक लिए यूसीसी पर हौव्वा खड़ा किया जा रहा है. हम किसी भी सूरत में हिंदू-मुस्लिम सिख-ईसाई के आधार पर देश नहीं बांट सकते. हमें मुस्लिम समुदाय के भी बहुत लोग वोट देते हैं लेकिन कुछ लोग गुमराह करते हैं."
विपक्ष में किसने क्या कहा?
दरअसल, विपक्षी दलों की तरफ से यूसीसी का विरोध किया जा रहा है. हालांकि, कई नेता ऐसे भी हैं जो इसके सर्पोट में हैं. शिवसेना (UTB) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार (18 जून) को कहा कि सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता का स्वागत है लेकिन आश्चर्य है कि क्या इसके लागू होने से हिंदुओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने समान नागरिक संहिता को लेकर कहा, "समान नागरिक संहिता के लिए देश के कानून में परिवर्तन लाना होगा उतराखंड क्या कर रहा है, हम नहीं जानते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव को देखकर यह किया जा रहा है."
UCC विवाद पर अरशद मदनी का बयान
जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने यूसीसी को लेकर कहा, 'हम यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध करेंगे लेकिन सड़कों पर नहीं उतरेंगे. यूनिफॉर्म सिविल कोड का मकसद हिंदू-मुसलमान में दूरी पैदा करना और उनको अलग करना है.'
ये भी पढ़ें:
Delhi Crime: फार्महाउस दिलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पुलिस ने जीजा और साले को किया गिरफ्तार