Uma Bharti Ayodhya Visit: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और राम मंदिर आंदोलन की फायर ब्रांड नेता रहीं उमा भारती ने शुक्रवार (1 मार्च) को अयोध्या में रामलला के दर्शन किए हैं. इस दौरान उन्होंने अयोध्या की तरह काशी मथुरा में भी भव्य मंदिर की भविष्यवाणी की. काशी और मथुरा में भी अयोध्या की तरह कथित तौर पर मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाए जाने के विवाद पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में खुदाई के बाद प्रमाण मिले थे पर मथुरा-काशी में तो पहले से ही प्रमाण मौजूद हैं. इसलिए जैसे अयोध्या में हुआ (राम मंदिर निर्माण) वैसे ही मथुरा और काशी में भी हो जाएगा.

'तो उनमें भी प्राण आ गए होंगे'

उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन वो हनुमानगढ़ी के दर्शन नहीं कर पाई थीं, इसलिए आज यहां पर आई हैं. राम मंदिर आंदोलन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तपस्या हमने क्या की? जिन लोगों ने प्राणों की आहुतियां दे दीं वे धन्य हो गए और जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, वे‌ ( बलिदान देने वाले) दिख भले ही नहीं रहे हैं, लेकिन उन सब में फिर से प्राण आ गए होंगे.

'अकेले भाजपा 400 पार करेगी'उमा भारती ने लोकसभा चुनाव में एनडीए की संभावित सीटों को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार सबका सूपड़ा साफ हो जाएगा. कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी. मोदी जी कहते हैं एनडीए के साथ 400 पार करेंगे. मैं कहती हूं कि अकेली भाजपा 400 पार करेगी, एनडीए की सीट उसके अलावा होगी. सरकार एनडीए की ही बनेगी.

'राहुल गांधी ने राम के अस्तित्व को नकारा'

अयोध्या में एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं उमा भारती ने राहुल गांधी के बयान पर कि राम लहर नहीं है पर कहा कि राम की लहर नहीं राम के हिलोरे हैं. उन्होंने कहा कि इस देश की धरती पर अनादिकाल से अनंत काल तक राम हैं. राहुल गांधी को ऐसा कहना उनकी मजबूरी हैं, क्योंकि उन्होंने एफिडेविट में ही राम का अस्तित्व नकार दिया था. जिन्होंने राम का अस्तित्व ही नहीं माना उन्हें न लहरें दिखेगी न ही हिलोरे.

ये भी पढ़ें:Operation Sagar Manthan: ऑपरेशन सागर मंथन को लेकर NCB का बड़ा खुलासा, दाऊद के करीबी हाजी अली के कहने पर भारत आया ड्रग्स