Ultimate Karate League: कराटे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के उद्देश्य से शुरू की गई अल्टीमेट कराटे लीग (UKL) का आयोजन इस बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा. यह जानकारी रविवार को इंडीयन प्रोफ़ेसनल कराटे काउन्सिल (आईपीकेसी) के अध्यक्ष सेंसई सिन्हा ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने आयोजन के  समर्थन के लिए यूपी सरकार और यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन को धन्यवाद दिया. इस मौके पर विश्व निकाय के निदेशक पीटर सुजा ने कहा कि लीग की सफल मेजबानी से लखनऊ को 2024 विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी का अधिकार जीतने में मदद मिलेगी.


सिन्हा ने कहा कि उत्तर प्रदेश, भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और पिछले कुछ वर्षों में यह अविश्वसनीय रूप से बदल गया है. सरकार के पर्याप्त समर्थन के कारण लखनऊ एक प्रमुख खेल प्रधान शहर के रूप में उभर रहा है. प्रदेश में हो रहे सकारात्मक बदलाव की वजह से ही लीग को मुंबई से लखनऊ स्थानांतरित करने का  निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि विश्व के सभी कॉम्बैट स्पोर्ट्स जैसे बॉक्सिंग, कुश्ती आदि  खेलों में सिर्फ व्यक्तिगत मैच ही होते हैं, लेकिन UKL एक अनूठा मैच प्रारूप है, जिसने व्यक्तिगत खेल को टीम स्पोर्ट में बदल दिया है. जहां एक खिलाड़ी को तीन विरोधियों का एक साथ सामना करना पड़ता है. मैचों के तीन सेट 45 मिनट में पूरे होते हैं, जिसमें स्लो-मोशन और कमर्शियल ब्रेक शामिल हैं. केवल नॉकडाउन तकनीक ही स्कोर दर्ज करता है. प्रत्येक टीम में 5 पुरुष और 1 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. ड्रा की स्थिति में महिला व्यक्तिगत मैच अंतिम परिणाम तय करता है.


छह टीमें करेंगी शिरकत


यूकेएल अल्टीमेट कराटे लीग में छह (6) फ्रैंचाइज़ आधारित टीमें हैं, जिनमें प्रत्येक टीम में विश्व चैंपियन और यूरोपीय चैंपियन मार्की खिलाड़ी हैं. प्रत्येक टीम में पांच पुरुष और एक महिला खिलाड़ी शामिल हैं. सभी मैचों का प्रसारण दुनिया भर के कई प्लेटफार्मों पर प्रतिदिन दो (2) घंटे शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक किया जाएगा.



  • यूपी रेबल्स

  • दिल्ली ब्रेवहार्ट्स

  • मुंबई निन्जा

  • पंजाब फाइटर्स

  • बेंगलुरु किंग्स

  • पुणे समुराई


3 से 19 दिसंबर तक होंगे मैच



  • 3 दिसंबर 2021 को लखनऊ में शुरू होने वाले यूकेएल में कुल 19 मैच होंगे.

  • 3 दिसंबर- दिल्ली ब्रेवहार्ट्स बनाम यूपी रेबल्स

  • 4 दिसंबर - मुंबई निन्जा बनाम बेंगलुरु किंग्स और पंजाब फाइटर्स बनाम पुणे समुराई

  • 5 दिसंबर - बेंगलुरु किंग्स बनाम दिल्ली ब्रेवहार्ट्स और पुणे समुराई बनाम यूपी रेबल्स

  • 6 दिसंबर - पंजाब फाइटर्स बनाम मुंबई निन्जा और दिल्ली ब्रेवहार्ट्स बनाम पुणे समुराई

  • 7 दिसंबर - बेंगलुरु किंग्स बनाम पंजाब फाइटर्स और यूपी रेबल्स बनाम मुंबई निन्जा

  • 8 दिसंबर  - पंजाब फाइटर्स बनाम दिल्ली ब्रेवहार्ट्स और मुंबई निन्जा बनाम पुणे समुराई

  • 9 दिसंबर - यूपी रेबल्स बनाम बेंगलुरु किंग्स और दिल्ली ब्रेवहार्ट्स बनाम मुंबई निन्जा

  • 10 दिसंबर - पंजाब फाइटर्स बनाम यूपी रेबल्स और पुणे समुराई बनाम बेंगलुरु किंग्स

  • 11 दिसंबर - पहला और दूसरा सेमीफाइनल

  • 12 दिसंबर - फाइनल


विदेश से भी आएंगे दर्शक


लखनऊ में आयोजित यूकेएल में विदेशी खिलाड़ियों के अलावा यूरोपीय देशों के सीनेटरों और मंत्रियों सहित कई विदेशी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.


UP BJP Politics: मिलकर भी नहीं हरा पाएंगे 'अब्बा जान' और 'चचा जान', जानें- किस बीजेपी नेता ने दिया ये बयान


UP Political News: बीजेपी पर हमलावर हुए अबू आजमी, क्लिक कर पढ़ें असदुद्दीन ओवैसी को क्या कहा