Minister Ram Naresh Agnihotri Fatehpur Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के विकास भवन सभागार में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री (Ram Naresh Agnihotri) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी सरकार (UP Government) के साढ़े चार साल के विकास कार्यों का बखान किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है. सड़कों समेत मेडिकल व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है. मंत्री ने कहा कि लोग बीजेपी सरकार से खुश हैं.


विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं
विरोधियों पर तंज कसते हुए मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है तो बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, राकेश टिकैत के की तरफ से दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'अब्बा जान' और 'चचा जान' मिलकर भी बीजेपी को नहीं हरा पाएंगे क्योंकि सपा, बसपा और कांग्रेस सब मिलकर एक साथ आए लेकिन बीजेपी को नहीं हरा पाए.


फिर सरकार बनाएगी बीजेपी 
कैबिनेट मंत्री कहा कि राकेश टिकैत 2 बार चुनाव लड़े, दोनों बार हार गए. इस बार मोदी और योगी को जनता आशीर्वाद देकर जिताएगी. विधानसभा चुनाव में 'अब्बा जान' और 'चचा जान' कुछ नहीं कर पाएंगे. वहीं, सपा की तरफ से यूपी में इस बार 400 सीट लाने के सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर 400 सीट सपा ले जाएगी और 3 सीट चाचा लेकर चले जाएंगे तो बाकी सब हार जाएंगे. राम नरेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी इस बार 350 सीट लाकर फिर से सरकार बनाएगी.


सड़क बनती है, बिगड़ने के लिए
प्रदेश में सड़कों के खराब होने को लेकर मंत्री ने कहा कि सड़क बनती है, बिगड़ने के लिए. जब हाइवे की सड़क सुरक्षित नहीं है, बड़े-बड़े गड्ढे हैं तो ये तो आम सड़कें हैं. तीन माह की बरिश में सभी जगहों की सड़कें खराब हो जाती हैं. लेकिन, सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि तीन महीने के अंदर सभी सड़कें दुरुस्त करें. 



ये भी पढ़ें: 


UP Election: जानें- किसने कहा 2022 समाजवादी पार्टी के लिए सपना है और सपने देखना बुरी बात नहीं


UP Political News: बीजेपी पर हमलावर हुए अबू आजमी, क्लिक कर पढ़ें असदुद्दीन ओवैसी को क्या कहा