Udhayandihi Stalin Sanatana Remarks: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर राजनीति गरमा गई है. इसे लेकर देश के अलग-अलग नेताओं के बयान आ चुके हैं. इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.


उन्होंने उदयनिधि के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने उदयनिधि स्टालिन राहुल गांधी के चेले हैं, वो मांफी क्यों मांगेंगे, वे तो राजा हैं. 130 करोड़ भारतीयों ने इस तथ्य को समझ लिया है कि उदयनिधि स्टालिन विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के प्रवक्ता हैं. 


'क्यों चुप हैं केजरीवाल' 


उदयनिधि स्टालिन के इस विवादित बयान पर बीजेपी ने सख्ती दिखाई है और कई नेताओं ने उदयनिधि के साथ-साथ विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधा. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी सनातन धर्म पर दिए उनके बयान की निंदा की. उन्होंने कहा, 'दो दिन हो गए लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जिन्होंने उनके साथ गठबंधन (इंडिया गठबंधन) बनाया है, उनका कोई बयान नहीं आया है. अरविंद केजरीवाल ने किसी भी तरह का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया और न ही विरोध किया.'


रविशंकर प्रसाद ने 'इंडिया गठबंधन' पर साधा निशाना


बीजेपी सांसद और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान की निंदा करते हुए उसे शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी चुप क्यों हैं? मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी चुप क्यों हैं? क्या आप वोट के लिए हिंदुओं की भावनाओं से खेल रहे हैं?'


उदयनिधि के बयान पर राजनीति गरमा गई है और कई राजनीति दलों की प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष ने सनातन का मतलब समझाते हुए उन्हें नसीहत दी. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने भी उन्हें चेतावनी दी.


ये भी पढ़ें:   विधानसभा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, भारत विरोधी रवैया... आर्टिकल-370 मामले की सुनवाई में आया नया एंगल