नई दिल्ली: राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान की आंच अब महाराष्ट्र तक पहुंच गई है. नागरिकता कानून पर कांग्रेस के विरोध से उलट शिवसेना ने बीजेपी का साथ दिया. कांग्रेस चुप रही लेकिन अब वीर सावरकर पर राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना ने आपत्ति जताई है. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी व्यक्त की है.
जानकारी के मुताबिक शिवसेना अपनी नाराजगी कांग्रेस हाईकमान के पास दर्ज करवाएगी. बता दें कि दिल्ली में भारत बचाओ रैली के दौरान राहुल गांधी ने 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर माफी से इनकार करते हुए कहा कि मैं राहुल सावरकर नहीं हूं. लेकिन बात इतने तक ही सीमित नहीं रही है.
राहुल गांधी के बयान के बाद शिवसेना खफा, संजय राउत बोले- 'सावरकर देश के अभिमान हैं'
संजय राउत बोले- सावरकर पूरे देश के देवता शिवसेना नेता संजय राउत ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई है. संजय राउत ने कहा है कि सावरकर सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं बल्कि पूरे देश के देवता हैं, उनका सम्मान होना चाहिए. संजय राउत ने ट्विटर पर लिखा, ''वीर सावरकर सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं पूरे देश के देवता हैं. सावरकर के नाम पर देश को गर्व और गौरव है. नेहरू-गांधी की ही तरह सावरकर ने भी स्वतंत्रता के लिए जीवन का संघर्ष किया. ऐसे हर एक देवता का सम्मान करना ही चाहिए. जय हिंद''
एक दूसरे ट्वीट में संजय राउत ने लिखा, ''हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी को मानते हैं, आप वीर सावरकर का अपमान ना करें. समझदार को ज़्यादा बताने की जरुरत नहीं.''
भारत बचाओ रैली में क्या बोले राहुल? राहुल गांधी ने आज 'भारत बचाओ' रैली के दौरान कहा कि वह "रेप इन इंडिया" वाले अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे. राहुल गांधी ने कहा, ''ये लोग कहते हैं माफी मांगो. मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है राहुल गांधी है. मैं सच बात बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा. मर जाऊंगा, लेकिन माफी नहीं मांगूंगा.''
बता दें कि राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान को लेकर कल संसद में भी हंगामा हुआ था. इसके बीजेपी की महिला सांसदों ने स्मृति ईरानी की अगुवाई में चुनाव आयोग से भी राहुल गांधी की शिकायत की थी. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की थी.
मुलाकात के दौरान PK ने की इस्तीफे की पेशकश, नीतीश कुमार ने ठुकराया- सूत्र
राहुल गांधी ने क्या कहा था? 12 दिसंबर को झारखंड में एक चुनाव सभा के दौरान देश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा, ''देश में नरेन्द्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया. अब जहां भी देखो रेप इन इंडिया... अखबार खोलो, झारखंड में महिला से बलात्कार, यूपी में हर प्रदेश में हर रोज रेप इन इंडिया.. नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ... बीजेपी के एमएलए से बचाना है." इसी बयान के बाद बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई और माफी की मांग करने लगी.