मुंबई: महारष्ट्र में 30 साल पुराना बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन भले ही टूट गया हो लेकिन दोनों के बीच तकरार अभी भी बरकरार है. शिवसेना सरकार के वनमंत्री संजय राठौर ने देवेंद्र फडणवीस सरकार के दौरान वन मंत्री रहे सुधीर मुगंटीवार के काम पर उठ रहे सवाल को देखते हुए जांच के आदेश दिए है.

संजय राठौड़ ने बीजेपी सरकार के दौरान लगाए गए 50 करोड़ पेड़ों की जांच के आदेश दिए हैं. आरोप है कि फडणवीस सरकार में लगाए गए 50 करोड़ पेड़ को लेकर वन मंत्री को कई शिकायतें लिखित रूप में दी गयी थीं. पांच साल में बीजेपी सरकार द्वारा कहां कितने पेड़ लगाए गए और पेड़ों पर कुल कितने खर्च हुए, इन सबकी जांच करने की मांग की गई थी.

इस संदर्भ में सबसे पहली शिकायत मराठी फिल्म के अभिनेता और पर्यावरण प्रेमी सयाजी शिंदे द्वारा की गई थी. दरअसल, फडनवीस सरकार की तरफ से दावा किया गया था कि उनके कार्यकाल में 50 करोड़ पेड़ लगाए है और हर साल पेड़ लगाने का खर्च तकरीबन एक हजार करोड़ रुपये रहा. इस दावे के तथ्य जानने की कोशिश मराठी फिल्म के अभिनेता सयाजी शिंदे ने की थी जिसे नजरअंदाज किया गया.

इसी को लेकर अब महाविकास सरकार में वन मंत्री संजय राठौड़ ने वन विभाग के प्रधान सचिव को आदेश दिया है कि पिछले पांच सालों में फडणवीस सरकार में लगाये गए पेड़ों की जानकारी जल्द दी जाए और इसकी जांच हो. वही अपने ऊपर लग रहे आरोप को देखते हुए मुनगंटीवार सामने आए. उन्होंने कहा कि सरकार जांच करा ले, मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है.