Udaipur Murder Case: उदयपुर (Udaipur) में बीजेपी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने की वजह से राजस्थान (Rajasthan) में दो लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. आरोपियों ने पहले तो धारदार हथियार से आरोपी टेलर कन्हैया लाल की हत्या की और उसके बाद उन्होंने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में अपलोड किया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. 


इस घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा कि उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं स्तब्ध हूं. धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा दिए जाने की जरूरत है. हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है. मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें. 






सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि उदयपुर में जो उन्मादी हत्या हुई है उसकी जितनी निंदा हो वो कम है. आज समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आना होगा और देश के भाईचारे को नफ़रत की भेंट चढ़ने से बचाना होगा.






दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया कि उदयपुर की वारदात बेहद भयावह और वीभत्स है. ऐसे नृशंस कृत्य की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.






इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि यह सीधे तौर पर हत्या है. सभ्य समाज में इसका कोई स्थान नहीं है. अधिकारियों को इस मामले की तह तक जाना चाहिए और इन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.






कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर में घटी हिंसक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. धर्म के नाम पर नफरत, घृणा और हिंसा फैलाने वाले मंसूबे हमारे देश और समाज के लिए घातक हैं. हमें मिलकर शांति और अहिंसा के प्रयासों को मजबूत करना होगा. 






बसपा प्रमुख मायावती ने भी घटना की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की नृशंस हत्या अति-दुःखद, जिसकी जितनी भी तीव्र निन्दा और भर्त्सना की जाए वह कम है. सभी से संयम बरतने और शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील है. राजस्थान की सरकार दोषियों को सख्त कानूनी सजा दिलाना सुनिश्चित करने के साथ-साथ हालात को सामान्य बनाए रखने के लिए सभी ज़रूरी कदम तत्काल उठाए.




स्वराज पार्टी के अध्यक्ष और एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने घटना की निंदा की और ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि इसी को अटल जी ने 'राज धर्म' कहा था. अपराधी और शिकार किसी भी पंथ समुदाय से हों, सरकार को एक आंख से देखना चाहिए. यह केवल हत्या नहीं है, धर्मांधता से प्रेरित जघन्य अपराध है. सरकार की सख्ती और त्वरित कार्यवाई जरूरी है.


उदयपुर जिले में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं. हत्या के बाद उदयपुर और आस-पास के जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. सीएम अशोक गहलोत ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. 


 Udaipur Murder Case: उदयपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के बाद लगाया कर्फ्यू, दोनों आरोपी गिरफ्तार, पूरे राज्य में अलर्ट | अब तक की 10 बड़ी अपडेट


Udaipur Murder Case: उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की बर्बर हत्या पर असदुद्दीन ओवैसी क्या कुछ बोले?