Udaipur Murder Case: उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैया लाल की हत्या (Kanhaiya Lal Murder Case) में एक नया सीसीटीवी सामने आया है. जो 4 बजकर 11 मिनट पर अजमेर हाईवे (Ajmer Highway) के एक पेट्रोल पंप का है. दरअसल जांच में सामने आया है कि कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद मोहम्मद गौस और रियाज जब फरार हुए तो पहले उन्होंने SK इंजीनियरिंग वर्कशॉप में वीडियो बनाया और उसको वायरल किया इसके बाद वो अजमेर हाइवे पर अमजद नाम के एक शख्स के पास पहुंचे, उसकी वेल्डिंग की दुकान है दोनों ने दुकान के अंदर कपड़े बदले.


जब वह कपड़े बदल रहे थे तब एक शख्स उनकी बाइक लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचा और वहां पर 600 रुपये का पेट्रोल डलवाया. उस शख्स की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. एबीपी न्यूज़ आपको वो एक्सक्लूसिव तस्वीरें दिखा रहा है. उस शख्स ने हेलमेट लगाया हुआ है और यह सीसीटीवी शाम 4:11 का है. एनआईए की टीम भी अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए इस पेट्रोल पंप पर पहुंची थी और सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी.


टंकी फुल करके दी गई थी हत्यारों को बाइक
पेट्रोल डलवाने के बाद वह शख्स वापस अमजद की दुकान पर पहुंचा जहां पर उसने बाइक गौस मोहम्मद और रियाज को सौंप दी. इसके बाद दोनों आगे की तरफ निकल पड़े. अमजद की दुकान के आसपास के लोगों ने बताया कि दुकान 28 जून से ही बंद है. पुलिस की टीम यहां छानबीन के लिए दुकान पर पहुंची थी.


लगातार गहरी होती जा रही हैं जांच की जड़ें
इसके अलावा उदयपुर हत्याकांड की जड़ें लगातार गहरी होती जा रही हैं. हत्या के पीछे की वजहों की तहकीकात के लिए एनआईए की एक टीम हैदराबाद पहुंच हुई है. इस मामले से जुड़े तार की जांच के लिए एनआईए ने पुराने शहर में भी छापेमारी की. वहां पर एक घर की तलाशी भी ली. इसके पीछे की वजह  उदयपुर (Udaipur) के गुनहगार मोहम्मद गौस (Gaus Mohammad)और वसीम अत्तारी (Wasim Attari) की तस्वीरें सामने आना है.




Shiv Sena Chief Whip: शिवसेना सांसदों में बगावत की आहट? उद्धव ठाकरे ने लोकसभा में बदला पार्टी का चीफ व्हिप


 पीएम मोदी बोले, 'इंटलैक्चुअल स्पेस किसी विशेष भाषा को जानने वाले कुछ लोगों तक ही सीमित क्यों रहना चाहिए?'