Jagdeep Dhankhar On UCC: देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर छिड़ी बहस के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार (4 जुलाई) को गुवाहाटी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के 25वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यूसीसी को लागू करने का अब सही समय आ गया है.
उपराष्ट्रपति ने कहा, "संविधान के संस्थापकों जिस यूसीसी की परिकल्पना की गई थी, उसे लागू करने का अब सही वक्त आ गया है. अनुच्छेद 44 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि देश अपने नागरिकों के लिए यूसीसी को सुरक्षित करने की कोशिश करेगा." उन्होंने कहा, "यह संस्थापकों की विचार प्रक्रिया थी. इसके एग्जीक्यूशन का समय आ गया है और इसमें कोई बाधा या ज्यादा देरी नहीं हो सकती है."
UCC पर बेसिक फ्रेमवर्क तैयार
बता दें कि, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर लॉ कमीशन ने बेसिक फ्रेमवर्क तैयार कर लिया है. इसमें सबसे ज्यादा जोर लैंगिक समानता पर दिया गया है. लॉ कमीशन का कहना है कि उन्हें इसके लिए अभी तक लगभग 9 लाख सुझाव मिले हैं.
UCC को लेकर छिड़ी बहस
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर पिछले दिनों ही भोपाल में पीएम मोदी की तरफ से दिए गए बयान के बाद देशभर में इसे लेकर बहस तेज हो गई थी. इसको लेकर इस वक्त कई तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं और लोकसभा चुनावों से भी इसे जोड़ा जा रहा है.
संसदीय समिति की बैठक
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सोमवार (3 जुलाई) को कानून मंत्रालय की संसदीय समिति की अहम बैठक भी हुई थी. बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इस बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए थे.
ये भी पढ़ें: