Fight For Goat: मध्य प्रदेश के रीवा में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. बकरीद से एक दिन पहले दो लोग बकरे को लेकर भिड़ गए और इसे लेकर पुलिस थाने पर पहुंच गए. बकरे को पूरी रात थाने में बितानी पड़ी. इसका फायदा बकरे को हुआ और वो बकरीद पर कुर्बान किए जाने से बच गया. 


दरअसल, दोनों शख्स दावा कर रहे थे कि बकरा उनका है. एक दिन बाद ही बकरे की कुर्बानी का नंबर था, जिसके कारण कोई भी इस मामले को ढील देने को तैयार नहीं था और बकरे लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गए. पुलिस ने मामला सुलझाने के लिए माथापच्ची की, लेकिन सुलझता न देख बकरे को थाने में ही रखने का फैसला किया. अभी पुलिस की जांच जारी है.


पुलिस ने मांगा सबूत


टाइम्स ऑफ इंडिया ने रीवा के सिविल लाइंस थाना प्रभारी हरेंद्र नाथ शर्मा के हवाले से बताया कि संजय खान और शाहरुख खान नाम के दो शख्स बकरे को लेकर पुलिस के पास आए थे. दोनों का दावा था कि बकरा उनका है. संजय का कहना था कि उसने बकरे को पाला था, लेकिन करीब 6 महीने पहले वह लापता हो गया था. वहीं, शाहरुख ने बताया कि उसने इस बकरे को हाल ही में 15 हजार रुपये में खरीदा है.


शर्मा के मुताबिक, दोनों ही शख्स बकरे को लेकर दावा कर रहे थे, जिसके बाद बकरे को थाने में रख लिया गया और बताया गया कि बकरा जांच का हिस्सा है, इसे नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है. दोनों से अपने दावे के पक्ष में सबूत लाने के लिए कहा गया.


सबूत लाने के बाद और उलझा मामला


अगले दिन दोनों सबूत लेकर पहुंचा को मामला सुलझने के बजाय और उलझ गया. संजय और शाहरुख बकरे की तस्वीर लेकर पहुंचे थे. दोनों तस्वीरें एक जैसी ही थीं, जिससे विवाद गहरा गया. 


मामला हल नहीं हो रहा था और बकरी को थाने में रखना भी मुश्किल था. इसके बाद पुलिस ने तय किया जब तक निपटारा नहीं हो जाता, बकरे को किसी तीसरे व्यक्ति के पास सुरक्षित रख दिया जाए. इलाके के पार्षद को बुलाया गया, लेकिन तब तक दोनों इस बात पर सहमत हो गए थे कि बकरे को मामला सुलझने तक संजय के पास रखा जा सकता है.


बकरे को मिला जीवनदान


पुलिस ने बकरी संजय को रखने के लिए सौंप दी और दोनों को साफ निर्देश दिया कि मामला सुलझने तक जानवर को न तो मारा जाना चाहिए और न ही नुकसान पहुंचना चाहिए. दोनों ने लिखित रूप से इस बात पर सहमति जताई. घर जाने के बाद संजय ने पुलिस को बकरे की तस्वीरें भेजकर जानकारी दी कि वह अच्छे स्वास्थ्य में है. फिलहाल, इस लड़ाई का फायदा बकरे को हुआ और उसे जीवनदान मिल गया.


यह भी पढ़ें


Snake Bite: पहली बार सांप ने काटा तो बच गया, 6 दिन बाद फिर उसी ने डसा, इस बार हो गई मौत