गुजरात के दो पूर्व कांग्रेस विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन
एजेंसी | 25 Aug 2017 08:36 AM (IST)
अहमदाबाद: हाल ही में हुए राज्यसभा चुनावों में पार्टी से इतर मतदान करने के बाद इस्तीफा देने वाले गुजरात के दो पूर्व कांग्रेसी विधायकों ने सत्तारूढ़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. गोधरा से विधायक सी के राउलजी ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में एक समारोह में पार्टी में शामिल हो गये, वहीं जामनगर उत्तर से पूर्व विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने मंगलवार को पार्टी का दामन थाम लिया. बीजेपी ने यहां एक बयान में यह जानकारी दी. वक्तव्य के मुताबिक, दोनों ही मौकों पर मुख्यमंत्री विजय रूपानी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जीतूभाई वाघानी मौजूद थे. रूपानी ने 21 अगस्त को घोषणा की थी कि कांग्रेस के वो पूर्व विधायक बीजेपी में जल्द शामिल होंगे जिन्होंने या तो आठ अगस्त को हुए राज्यसभा चुनावों से पहले इस्तीफा दे दिया था या कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल के खिलाफ मतदान किया था.