Ranchi-Delhi Flight Child Sick: रांची से दिल्ली जा रही फ्लाइट में एक 6 महीने के बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद इंडिगो फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने अनाउंस किया कि उस फ्लाइट में अगर कोई डॉक्टर मौजूद है तो सामने आए और बच्चे की मदद करे. संयोग से उस फ्लाइट में झारखंड के राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी मौजूद थे. वह उस बच्चे की मदद करने के लिए आगे आए.


मदद के लिए सामने आए आईएएस अधिकारी


जब फ्लाइट 30 हजार फीट की ऊंचाई पर थी, तब उस बच्चे को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, जिससे उनके परिजन परेशान हो गए. आईएएस अधिकारी नितिन कुलकर्णी ने बताया कि वह और डॉ. मोजम्मिल फिरोज बच्चे की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने बच्चे के पास पहुंचकर उनकी मां से बातचीत की.


उस बच्चे की मां के पास कुछ दवाइयां थीं, जिन्हें डॉ. नितिन कुलकर्णी को दिया गया. इसके बाद उन्होंने फ्लाइट में मौजूद ऑक्सीजन की मदद से बच्चे का इलाज किया. आईएएस अधिकारी नितिन कुलकर्णी ने बताया कि इलाज के बाद वह बच्चा नॉर्मल हो गया, जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. एक घंटे बाद फ्लाइट लैंड हुई तो मेडिकल टीम ने बच्चे को अपनी देखरेख में लिया और ऑक्सीजन सपोर्ट दिया.


इलाज के लिए दिल्ली जा रहे थे परिजन


उस बच्चे के परिजन झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले हैं. बच्चा जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित है. उसके इलाज के लिए ही परिजन उसे लेकर दिल्ली जा रहे थे. आईएएस अधिकारी नितिन कुलकर्णी ने आगे बताया कि बच्चे के परिजन अपने साथ डेक्सोना इंजेक्शन ले जा रहे थे जो बहुत मददगार साबित हुआ.  


इंजेक्शन और ऑक्सीजन के बाद बच्चे में सुधार के कुछ लक्षण दिखे और स्टेथोस्कोप से बच्चे की धड़कन की निगरानी की जा रही थी. उस फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों ने बच्चे को बचाने के लिए दोनों डॉक्टरों को बधाई दी.


ये भी पढ़ें: स्वच्छ भारत अभियान और भारत के गांवों-शहरों की बदलती तस्वीर, रेलवे स्टेशन से सड़कों और गलियों तक दिख रहा है असर