Asaduddin Owaisi Vs Kumar Vishwas: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी और कवि कुमार विश्वास के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गई है. ओवैसी के इंटेलिजेंस एजेंसियों में मुस्लिम अफसरों की कमी वाले ट्वीट पर कुमार विश्वास ने पलटवार किया था. अब इसी पर ओवैसी का भी बयान सामने आया है. 


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "भारत के जासूसी और इंटेलिजेंस एजेंसियों में मुस्लिम अफसरों की कमी वाले मेरे ट्वीट पर लोगों ने बहुत सारे सवाल उठाए. केवल मुसलमानों से पूछा जाता है कि मजहब और मुल्क के बीच में किसे चुना जाएगा." 


ओवैसी ने तंज करते हुए कहा, "पता नहीं कितने लोग देश की सुरक्षा का सौदा करते हुए पकड़े जाते हैं, ISI महिलाओं के फेक अकाउंट बनाकर इन्हें फंसा लेती है. धर्म की बात तो दूर, क्या कोई इन्हें पूछेगा कि ये अपने हवस और देश के बीच किसे चुनते हैं?"


ओवैसी का यह ट्वीट कुमार विश्वास के ट्वीट के पलटवार में आया है. जिसमें उन्होंने ओवैसी से इस्लाम और भारत में एक को चुनने का मौका दिए जाने पर किसी एक को चुनने की बात कही थी. 


किस ट्वीट पर भड़के ओवैसी 


कुमार विश्वास ने कहा था, "वकील साहब आपकी हर बात सर-आंखों पर बस जरा इतनी सी जहमत करें कि ये दो बहुत जरूरी बात आप भी एक-बार खुलेआम बोल भर दें. बोलिए अगर इस्लाम और भारत में एक को चुनने का मौका होगा तो मैं इस्लाम छोड़कर भारत चुनूंगा, अगर कुरान शरीफ और संविधान में एक को चुनने का मौका होगा तो मैं संविधान चुनूंगा."


ओवैसी के इस ट्वीट पर बोले थे विश्वास


ओवैसी ने कहा था, "दशकों में पहली बार इंटेलिजेंस ब्यूरो के वरिष्ठ नेतृत्व में कोई मुस्लिम अधिकारी नहीं होगा. यह उस संदेह को गहरा करता है कि बीजेपी मुसलमानों को किस नजर से देखती है. आईबी और रॉ विशिष्ट बहुसंख्यकवादी संस्थान बन गए हैं. आप लगातार मुसलमानों से वफादारी का सबूत मांगते हैं, लेकिन उन्हें कभी भी समान साथी नागरिक के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं."


ये भी पढ़ें: 


मेघालय के सीएम कोनराड संगमा के दफ्तर पर भीड़ का हमला, 5 पुलिसकर्मी घायल