Meghalaya Mob Attack: मेघालय में काफी समय से शीतकालीन राजधानी की मांग को लेकर आंदोलन किए जा रहे हैं. ऐसे में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने इस मुद्दे पर बात करने के लिए आंदोलनकारी संगठनों को बुलाया था. 


मुख्यमंत्री कोनराड सीएमओ कार्यालय तुरा में 3 घंटे से अधिक समय तक आंदोलनकारी संगठनों के साथ शांतिपूर्ण चर्चा कर रहे थे. इस बीच, अचानक हजारों की भीड़ सीएमओ तुरा के पास आई और पथराव शुरू कर दिया. 


5 पुलिसकर्मी घायल 


जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. घटनाक्रम और हंगामे में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सीएमओ तुरा की खिड़कियों पर भी पथराव किया गया. 






मुख्यमंत्री कार्यालय का बयान


न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ ने अचानक आकर सीएमओ कार्यालय के बाहर से हमला करना शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि भीड़ में से कुछ लोगों ने कार्यालय भवन और यहां तक ​​कि सुरक्षा कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया और गेट तोड़ने की कोशिश की.


हालात ज्यादा खराब होने पर सीएम कॉनराड संगमा ने खुद हिंसा में घायल हुए सुरक्षाकर्मियों का हालचाल लिया और वह पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्जी कराया गया है. 


पुलिस अधिकारी का बयान


एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री एक बैठक कर रहे थे जब प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और पथराव किया. मुख्यमंत्री काफी देर तक अपने कार्यालय में ही फंसे रहे. कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं.”


ये भी पढ़ें: 


Bengal Monsoon Session: मणिपुर हिंसा को लेकर विधानसभा में निंदा का प्रस्ताव लाएगी TMC, जोरदार हंगामे के आसार