Twitter Gold Tick: ट्विटर ने सोमवार (12 दिसंबर) को बिजनेस ब्रांड के लिए गोल्ड वेरिफिकेशन चेकमार्क लॉन्च किया है. ब्रांड प्रोफाइल को नए टिक मार्क दिए गए हैं. ट्विटर का पेड-फॉर वेरिफिकेशन फीचर सोमवार को एक बार फिर शुरू किया गया है. पिछले महीने इसे रोक दिया गया था. इसके लिए अभी भी 8 डॉलर प्रति माह देने होंगे, लेकिन अब एप्पल डिवाइस पर ट्विटर ऐप का उपयोग करने वालों के लिए इसे 11 डॉलर कर दिया गया है.
इसमें गोल्ड टिक कंपनियों के लिए है, जबकि ग्रे टिक राजनीतिक या सरकारी संस्थाओं के लिए है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने पहले कहा था कि वह इन-ऐप खरीदारी पर एप्पल के कमीशन शुल्क का विरोध करते हैं. ट्विटर ब्लू की अतिरिक्त विशेषताओं में एक एडिट बटन शामिल है. यह लंबे समय से कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं की मांग रही है कि एडिट का ऑप्शन दिया जाए.
ब्लू-टिक सब्सक्राइबर को मिलेंगे ये फायदे
हालांकि कुछ अन्य लोग ये तर्क भी देते हैं कि व्यापक रूप से शेयर किए जाने के बाद ट्वीट में बदलाव किए जाने पर गलत सूचना के प्रसार की संभावना बढ़ जाएगी. ट्विटर का ये भी कहना है कि ब्लू-टिक सब्सक्राइबर को कम विज्ञापन देखेंगे, उनके ट्वीट्स दूसरों के ऊपर बढ़ेंगे और लंबे समय के अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो पोस्ट कर सकेंगे और देख सकेंगे. इसके अलावा उनके लिए ट्वीट की वर्ड लिमिट भी ज्यादा होगी.
पहले फ्री मिलता था ब्लू टिक
पहले ब्लू टिक का उपयोग प्रामाणिकता के बैज के रूप में हाई-प्रोफाइल अकाउंट के वेरिफिकेशन टूल के रूप में किया जाता था. ये ट्विटर की ओर से मुफ्त में दिया गया था. हालांकि, ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क का कहना है कि ये ठीक नहीं है. इसके बाद उन्होंने पेड-फॉर वेरिफिकेशन फीचर की घोषणा की थी.
एलन मस्क (Elon Musk) ने अक्टूबर के अंत में ट्विटर की कमान संभालने के बाद से कई बदलाव किए हैं. उन्होंने कहा था कि कंपनी प्रति दिन 4 मिलियन डॉलर के नुकसान पर चल रही थी और इसे लाभदायक बनने की जरूरत है. इसलिए ब्लू टिक (Blue Tick) को पेड किया गया यानी ब्लू टिक के लिए यूजर को भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें-
Twitter ने पेश किया Community Notes फीचर, जानें इस फीचर का कैसे होगा इस्तेमाल