नई दिल्ली: ट्विटर इंडिया ने अब कांग्रेस पार्टी का ऑफिश्यल ट्विटर अकाउंट भी लॉक कर दिया है. ये दावा खुद कांग्रेस पार्टी ने किया है. कंपनी ने कहा है कि कांग्रेस ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए उनका अकाउंट अस्थाई रूप से लॉक किया जा रहा है. इससे पहले कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट पर कार्रवाई हुई थी और चार दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी अकाउंट लॉक हुआ था. राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अभी भी लॉक है. 


कांग्रेस ने बुधवार देर रात दावा किया था कि रणदीप सुरजेवाला समेत पांच वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गयी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट भी निलंबित हैं.




दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार नौ वर्षीय बच्ची के परिवार के साथ की तस्वीरें ट्वीट की थीं. इसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राहुल गांधी के ट्वीट का संज्ञान लिया और ट्विटर को नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.


ये भी पढ़ें-
पूर्ण टीकाकरण वाले यात्रियों को RT-PCR सर्टिफिकेट दिखाने से मिले छूट, केंद्र का राज्यों से अनुरोध


India Coronavirus Updates: कोरोना संकट अभी थमा नहीं, 24 घंटे में फिर आए 40 हजार से ज्यादा मामले