तमिलनाडु में अभिनेता से नेता बने थलपति विजय की पार्टी तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) के दो शीर्ष नेताओं के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. TVK के जिन शीर्ष नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें पार्टी प्रमुख विजय के बेहद करीबी माने जाने वाले एन. आनंद का नाम भी शामिल है. यह कार्रवाई तमिलनाडु के करूर जिले में उस रैली के बाद की गई, जिसमें भगदड़ से 40 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हुए.

Continues below advertisement

एन. आनंद, तमिलनाडु वेत्री कझगम (टीवीके) के महासचिव और पुडुचेरी के पूर्व विधायक हैं. आनंद पुडुचेरी विधानसभा की बस्सी सीट से विधायक रह चुके हैं, इसलिए उन्हें बस्सी आनंद के नाम से भी जाना जाता है. पार्टी में आनंद को चीफ विजय के बाद नंबर-2 की हैसियत दी जाती है.

मामले में किन का नाम शामिल, किन धाराओं के तहत लगे आरोप?

Continues below advertisement

इस मामले में टीवीके महासचिव एन. आनंद के अलावा संयुक्त महासचिव सी. टी. निर्मल कुमार, पार्टी के करूर पश्चिम जिला सचिव मथियाझगन और अन्य तीन लोगों के नाम पुलिस ने दर्ज किए हैं.

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की उन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें गैर-इरादतन हत्या, लापरवाही या लापरवाह से मानव जीवन को खतरे में डालने और लोक सेवक की ओर से जारी आदेश की अवहेलना से संबंधित हैं. इसके अलावा, उन पर तमिलनाडु पब्लिक प्रोपर्टी (प्रिवेंशन ऑफ डैमेज एंड लॉस) एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है.

तमिलनाडु सरकार ने TVK चीफ विजय पर साधा निशाना

तमिलनाडु में डीएमके की नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने इस हादसे को लेकर TVK चीफ विजय पर निशाना साधा है. सरकार ने आरोप लगाया है कि उनकी रैली में सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हुआ, जिसके चलते यह भयानक हादसा हो गया.

राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि आयोजकों ने रैली के दौरान पीने के पानी और खाने की उचित इंतजाम नहीं किए थे, जिसकी वजह से भीड़ में कई लोग बेहोश हो गए.

यह भी पढ़ेंः 'थलपति विजय ने ठुकराई सलाह', करूर भगदड़ पर पुलिसा का दावा, बताया क्यों और कैसे बेकाबू हुई भीड़