देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाले शपथग्रहण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देहरादून मौजूद थे.कांग्रेस छोड़कर आए 5 नेता मंत्री बने. सतपाल महाराज, यशपाल आर्य, हरक सिंह समेत कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ली शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत भी थे.

LIVE:

  • धन सिंह रावत ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली
  • रेखा आर्य ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली
  • सुबोध उनियाल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
  • अरविंद पांडे ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
  • यशपाल आर्य ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
  • मदन कौशिक ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
  • हरक सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
  • प्रकाश पंत ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
  • सतपाल महराज ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
  • त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जानें कौन हैं उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ?
  एबीपी न्यूज़ ने पहले ही आपको बताया था कि त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे थे. एबीपी न्यूज़ की खबर पर मुहर लगी और कल बीजेपी विधायक दल की बैठक में त्रिवेंद्र सिंह रावत को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. आज देहरादून के परेड ग्राउंड में वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

त्रिवेंद्र रावत 2014 के बाद से ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेहद करीब आ गए. पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के भी वो बेहद करीबी हैं. खबरों के मुताबिक त्रिवेंद्र रावत का मुख्यमंत्री के लिए नाम भी कोश्यारी ने ही आगे बढ़ाया.

यह भी पढ़ें : 17 साल में 9वें मुख्यमंत्री बने त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने ये हैं चुनौतियां!

57 साल के रावत 1979 से संघ से जुड़े रहे हैं. रावत का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से रिश्ता उनके मुख्यमंत्री बनने में अहम माना जा रहा है. इससे पहले 2013 में वो बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं. 2007 में वो उत्तराखंड में बीजेपी सरकार में कृषि और शिक्षा मंत्री रहे. माना जाता है कि अक्टूबर 2014 में झारखंड में बीजेपी की सरकार बनवाने में उनकी बड़ी भूमिका थी.

त्रिवेंद्र सिंह रावत को जमीनी स्तर का नेता माना जाता है. मुख्यमंत्री बनने की खबर से उनके घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. देहरादून और पौडी में मिठाईयां बांटी गयीं. परिवारवाले एक-दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं.