Tripura CM Oath Ceremony: त्रिपुरा में माणिक साहा (Manik Saha) की अगुवाई वाली कैबिनेट बुधवार (8 मार्च) को पद और गोपनीयता की शपथ लेगी. पीएम मोदी (PM Modi) भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी समारोह में शामिल होने के लिए त्रिपुरा पहुंच चुके हैं. माणिक साहा विवेकानंद मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेंगे. 


प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को नगालैंड-मेघालय में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद गुवाहाटी पहुंचे. जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उन्होंने इस दौरान रोड शो भी किया. जिन सड़कों से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरा वहां दोनों ओर लोगों की कतार लग गई. इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने लोकनृत्य भी किया.


पीएम मोदी गुवाहाटी से जाएंगे त्रिपुरा


प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को सुबह 10 बजे के बाद गुवाहाटी से त्रिपुरा पहुंचेंगे. बीजेपी-शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों के भी शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है. साठ सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में बीजेपी ने 32 सीट पर जीत दर्ज की है जबकि इसकी सहयोगी इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) को एक सीट मिली है. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था और नतीजों की घोषणा दो मार्च को की गई थी. 


माणिक साहा को चुना था विधायक दल का नेता


माणिक साहा को सोमवार को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुना गया था. जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात करके नई सरकार के गठन का दावा पेश किया था. विधायक दल की बैठक के बाद एक बीजेपी नेता ने बताया कि पार्टी के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से माणिक साहा को दोबारा मुख्यमंत्री बनाये जाने का समर्थन किया. 






नगालैंड-मेघालय में शपथ ग्रहण में पहुंचे पीएम


इससे पहले मंगलवार को नगालैंड और मेघालय में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. जिसमें पीएम मोदी ने भी शिरकत की. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. संगमा के साथ 11 विधायकों ने कैबिनेट के सदस्यों के तौर पर शपथ ली. एनपीपी के प्रेस्टोन तिनसोंग और स्नियाभलंग धार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.


नेफ्यू रियो ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ


नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता नेफ्यू रियो ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में अपने पांचवें कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की. राज्यपाल ला गणेशन ने रियो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. एनडीपीपी के टी आर जेलियांग और बीजेपी के वाई पैटन को राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. रियो के मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने भी शपथ ली.


ये भी पढ़ें- 


Manish Sisodia Case: 'प्रधानमंत्री जी, आपके मुंह से अच्छा नहीं लगता', अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर तंज