Assembly Election Results 2023: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आमचुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव किसी त्योहार सा माहौल होता है. वोटों की गिनती के साथ-साथ खुशियों के रंग उड़ते हैं तो कहीं रंजो गम के मंजर नजर आते हैं. ये कुछ वैसा ही रोमांच होता है जैसे क्रिकेट के मैदान में एक-एक रन जीत के लिए जरूरी होता है. 

जब आती जीत हार में बदल जाती है तो कैसा महसूस होता है कोई उन उम्मीदवारों से पूछे जो मेघालय और नगालैंड में जीतते- जीतते हार गए. पूर्वोत्तर के इन 3 राज्यों में उम्मीदवारों में आखिरी वक्त में 7 वोटों ने भी हार-जीत का फासला तय किया है. इसी होनी को तो क़िस्मत का लिखा कहते हैं. 

मेघालय में महज 10 वोटों में टूटा दिल 

मेघालय (Meghalaya) में किसी को पूरा बहुमत नहीं मिला, लेकिन बीजेपी और एनपीपी (NPP) में राज्य में सरकार बनाने पर बात हो गई है. 60 विधानसभा सीट वाले इस राज्य में 59 सीटों पर वोट पड़े थे. इन सीटों पर पड़े वोटों से ही उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला हुआ. जो जीता वो खुशी मना रहा है, लेकिन इस राज्य में कुछ उम्मीदवार आखिरी तक अपनी जीत की आस में थे, क्योंकि उनकी वोटों की गिनती में कमी नहीं थी.

फिर वोटों के आंकड़े ने अचानक ऐसी पलटी खाई की जीतते-जीतते इन्हें हार का सामना करना पड़ा. कोई राजबाला सीट के उम्मीदवार के दिल से पूछे कि जीत की आस अचानक हार में तब्दील हो जाए तो कैसा महसूस होता है. दरअसल राजबाला सीट पर महज 10 वोटों से हार से जीत का फासला तय हुआ. मेघालय के ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों और उम्मीदवारों के बारे में यहां जानिए.

1.निर्वाचन क्षेत्र -राजबालावोटों का मार्जिन -10पार्टी जीती - तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार- डॉ. मिजानुर रहमान काजी कुल वोट-  12628वोट फीसद-37.89पार्टी हारी - एनपीपीउम्मीदवार- एमडी अब्दुस सालेह-12618वोट फीसद- 37.86

2.निर्वाचन क्षेत्र- सोहरावोटों का मार्जिन -15पार्टी जीती -पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंटउम्मीदवार- गेविन मिगुएल माइलीम कुल वोट-11358वोट फीसद- 42.31 पार्टी हारी- यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टीउम्मीदवार- टिटोस्टार वेल चाइनकुल वोट-11343वोट फीसद- 42.25

3.निर्वाचन क्षेत्र- दादेंग्रे सीट वोटों का मार्जिन -18पार्टी जीती-टीएमसीउम्मीदवार-  रूपा. एम. मारक कुल वोट - 15702वोट फीसद- 47.7पार्टी हारी- नेशनल पीपुल्‍स पार्टीउम्मीदवार - जेम्स पांगसांग कोंगकल संगमा कुल वोट-15684वोट फीसद- 47.64

4.निर्वाचन क्षेत्र-माइलीएम सीटवोटों का मार्जिन -38पार्टी जीती- इंडियन नेशनल कांग्रेसउम्मीदवार-  रोनी वी लिंगदोहकुल वोट-  8904वोट फीसद-28.69पार्टी हारी- वॉयस ऑफ द पीपुल्स पार्टीउम्मीदवार-  ऐबांडाप्लिन एफ. लिंगदोह कुल वोट - 8866वोट फीसद-28.56

5. निर्वाचन क्षेत्र- आमलारेम निर्वाचनवोटों का मार्जिन -57  पार्टी जीती- यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टीउम्मीदवार- लखमेन रिम्बुई -कुल वोट- 17803 वोट फीसद- 49.15 पार्टी हारी- नेशनल पीपुल्स पार्टीउम्मीदवार- के स्टीफ़नसन  मखिम कुल वोट-  17746वोट फीसद - 48.99

नगालैंड में निर्दलीय की जीत की आस बदली हार में

नगालैंड (Nagaland) विधानसभा चुनावों में भी 59 सीटों पर बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को वहां की आवाम ने बहुत दिया. एनडीपीपी के उम्मीदवार से आखिरी वक्त तक जीत की आस लगाई निर्दलीय उम्मीदवार महज 7 सीटों से विधायक बनने से चूक गए. ये ऐसी हार थी जिसे हार के मुकाबले कड़ी जंग कहना सही साबित होगा. इस राज्य में भी 3 सीट ऐसी रहीं जहां उम्मीदवारों को आखिरी वक्त में हार का सामना करना पड़ा. 

1. निर्वाचन क्षेत्र- पश्चिम अंगामीवोटों का मार्जिन-7 सीटपार्टी जीती - एनडीपीपीउम्मीदवार- सलहूतुनू क्रुसे कुल वोट-7078वोट फीसद- 49.74हारी पार्टी- निर्दलीय उम्मीदवार-केनिझाखो नखरोकुल वोट-7071वोट फीसद- 49.69

2.निर्वाचन क्षेत्र- फेक वोटों का मार्जिन-49 पार्टी जीती- नागा पीपुल्स फ्रंट उम्मीदवार -कुझोलुज़ो निएनुकुल वोट-9485 वोट फीसद- 48.92पार्टी हारी- एनडीपीपी उम्मीदवार- कुबोटा खेसोहकुल वोट-9437वोट फीसद- 48.68

3.निर्वाचन क्षेत्र- तापी वोटों का मार्जिन-82पार्टी जीती- एनडीपीपीउम्मीदवार- नोक वांगनाओकुल वोट-5864वोट फीसद- 40.14पार्टी हारी-नागा पीपुल्स फ्रंटउम्मीदवार- वांगलेम कोन्याककुल वोट-5782वोट फीसद- 39.58

ये भी पढ़ें: Assembly Election Results: त्रिपुरा में फिर खिला कमल, मेघालय-नगालैंड में भी बीजेपी की सरकार, जानिए तीनों राज्यों के चुनावी नतीजे